मैजिक कीबोर्ड क्या होता है? मैजिक कीबोर्ड कैसे कनैक्ट करें?

इस पोस्ट के माध्यम से आपको जानने को मिलेगा मैजिक कीबोर्ड क्या होता है? मैजिक कीबोर्ड
कैसे कनैक्ट करें? ज्यादातर लोग डेस्कटॉप कंप्यूटर को ही ज्यादा सही मानते है ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आप घंटो तक काम कर सकते हो ज्यादा हैवी सॉफ्टवेयर चला सकते हो तथा इसे कभी भी अपनी मर्जी से अपग्रेड भी करवा सकते हो।

अगर कीबोर्ड कि बात करे तो इसमें आपकी आजादी है मतलब आप कंप्यूटर में अपनी चॉइस
का कीबोड लगाकर इस्तेमाल कर सकते है लेकिन अगर आपने एप्पल का कंप्यूटर लिया है तब क्या करोगे, उसमे आप कीबोर्ड को अपनी चॉइस
से बदल नहीं सकते। ऐसे में आपको जानना चाहिए कि मैजिक कीबोर्ड क्या होता है?

अक्सर कंप्यूटर में कीबोर्ड तथा दूसरे हार्डवेयर साथ में ही आते है तथा या ऐपल के कंप्यूटर में भी देखने
को मिलते है। ऐपल ने इसी साल मैजिक कीबोर्ड को लॉन्च किया है जो आईपैड तथा अन्य ऐपल के
डिवाइस में कनेक्ट होता है इसलिए यह पोस्ट आपके लिए बहुत अच्छी साबित होने वाली है।

1. मोबाइल से अच्छी फोटो कैसे लेते है? 5 टिप्स अच्छी फोटो लेने के लिए।

2. मेडिटेशन क्या है ? मेडिटेशन करने से क्या फायदा होता है ?

मैजिक कीबोर्ड क्या होता है?

ऐपल का यह मैजिक कीबोर्ड ऐपल के डिवाइस के साथ ही आता है, इसे सबसे पहली बार साल 2015 के लॉन्च किया गया था उस समय इसे वायरलेस लॉन्च किया था मतलब यह एक वायरलेस कीबोर्ड था। कुछ सालों बाद उसी डिज़ाइन को और बेहतर बनाकर मार्केट में लॉन्च किया गया है।

अब यह कीबोर्ड पहले से कहीं ज्यादा स्मूथ तथा डिज़ाइन में भी सही हो गया है और इसे इमैक,
आईफोन, आईपैड, एप्पल टीवी आदि डिवाइस से कनैक्ट किया जा सकता है। अक्सर कीबोर्ड विंडोज़ के लिए ही बनाए जाते है यह कीबोर्ड विंडोज़ के हिसाब से शॉर्ट कट बटन को समझते तथा उस पर वर्क करते है।

लेकिन ऐपल मैजिक कीबोर्ड को खासकर मैक ओएस तथा आईपैड के लिए बनाया गया है, इस
नए मैजिक कीबोर्ड में नंबर पैड भी दिया गया है। इस कीबोर्ड में बटरफ्लाई मैकेनिज्म को इस्तेमाल किया गया है जिसका इसका मतलब ये
होता है कि, यह बटन दबाने से लेकर प्रोग्राम ओपन होने कि ट्रैवल स्पीड कम कर देता है।

जिससे इसके बटन पतले और जल्दी प्रेस होते है तथा यह लैपटॉप को पतला बनाने में भी काफी
मदद करते है। इन कीबोर्ड को वायरलेस ब्लूटूथ से कनैक्ट किया जा सकता है तथा इसकी बैटरी चार्ज
होने के बाद 1 महीने तक चल सकती है।

मैजिक कीबोर्ड के मॉडल

जब इसे साल 2015 में लॉन्च किया गया था तब वह कीबोर्ड सिल्वर तथा उसके बटन सफेद में होते
थे। यह ऐपल का डिफॉल्ट वर्जन था हालंकि इसे अब बदल दिया गया है, मैजिक कीबोर्ड को आप
स्पेस ग्रे तथा व्हाइट की में भी खरीद सकते हो और स्पेस ग्रे तथा ब्लैक की में भी खरीद सकते हो।

मैजिक कीबोर्ड अब ज्यादातर ऐपल के उन्हीं डिवाइस में काम करता है जिसमे ब्लूटूथ होता है
जैसे आईपैड। इसमें यूएसबी सी पोर्ट दिया होता है जिससे इस कीबोर्ड को आसानी से चार्ज किया जा
सकता है। यह कीबोर्ड दो प्रकार से आता है एक ऐपल के कंप्यूटर के लिए दूसरा उसके आईपैड के लिए।

इन कीबोर्ड में टच पैड भी होते है जो अक्सर ऐपल के कंप्यूटर में सही से काम करते है इसके
साथ बेहद कम आईपैड में यह सपोर्ट करते है इसलिए मैजिक कीबोर्ड लेते वक्त या जरूर जांच ले
कि आपसे आईपैड में यह सपोर्ट करता है या नहीं।

3. इन गलतियों से मदरबोर्ड खराब हो सकता है। 3 कॉमन गलतियां

ऐपल मैजिक कीबोर्ड को कनैक्ट कैसे करें?

अगर आपने इमेक मतलब ऐपल का कंप्यूटर किया है तो उसके यह मैजिक कीबोर्ड आता है लेकिन अगर आपके पास पहले से कंप्यूटर था और अब मैजिक कीबोर्ड को कनैक्ट करना चाहते है तो यह बेहद आसान है चाहिए हम आपको बताते है।

1. यूएसबी केबल से मैजिक कीबोर्ड को कंप्यूटर से कनैक्ट करें।
2. मैजिक कीबोर्ड में उपर कि तरफ दिए गए स्विथ को दबाए जिससे कीबोर्ड ओन हो जाएगा।
3. अब आपको कुछ भी करने कि जरूरत नहीं है कीबोर्ड खुद कंप्यूटर से कनैक्ट हो जाएगा।
4. कनैक्ट होने के बाद केबल निकाल सकते है, अब मैजिक कीबोर्ड इस्तेमाल करने के किए तैयार है।

आईपैड में मैजिक कीबोर्ड कैसे कनैक्ट करें

इसका सबसे अच्छा तरीका यह है कि आईपैड के ब्लूटूथ से कीबोर्ड को पेयर करके कनैक्ट कर सकते है लेकिन यह सभी आईपैड में वर्क नहीं करेगा। इसलिए मेरी सलाह यही है कि आईपैड के लिए मैजिक कीबोर्ड लेने से पहले यह जरूर जांच ले की आपके आईपैड में सपोर्ट करता है या नहीं।

इसके बाद ही आप इसे खरीदे फिर बस आप इसे ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट कर सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तो मुझे पूरी उम्मीद है मेरी इस पोस्ट मैजिक कीबोर्ड क्या होता है? मैजिक कीबोर्ड कैसे कनैक्ट करें? इससे आपको अच्छे से समझ आ गया होगा। मैं फिर से कहूंगा की मैजिक कीबोर्ड लेने से पहले अपने डिवाइस के बारे में जरूर पता करे।

अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला है तो हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं तथा इस पोस्ट को अपने दोस्तो को भी भेजो जिनके पास ऐपल के डिवाइस है। इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।