दोस्तों जब आपने इन्टरनेट connection लगवाया होगा या फिर लगवाने का सोच रहे है तो आपके दिमाग में एक
शब्द बहुत बार आ रहा होगा मॉडेम क्या है, What is Modem. यह नाम सुना तो बहुत लोगो ने है लेकिन
इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते है. मॉडेम क्या है
और कैसे काम करता है ये सब आपको इस पोस्ट के माध्यम से पता चलने वाला है.
Modem क्या है ?
Modem एक conversion device है, जो एक device से निकलने वाले signal को दुसरे device के
लिए convert करता है. अगर सरल तरीके से बताऊ तो, Modem कंप्यूटर के डिजिटल डाटा को analog signal में convert करने का काम करता है.
और इसे convert करके telephone लाइन से माध्यम से भेजता है जो दूसरा सिस्टम समझ पाता है.
कोई भी Computer direct किसी दूसरे कंप्यूटर को डिजिटल रूप में डाटा नहीं भेज सकता, इसलिए इन
Modem का इस्तेमाल किया जाता है।
यह तो आपको भी पता है information भेजने के सिर्फ 2 तरीके होते है डिजिटल या फिर एनालॉग। जो मशीन
या कंप्यूटर डिजिटल सिग्नल देते है वह analog Signal को नहीं समझ पाते और जो analog Signal देते है वह
digital signal नहीं समझ पाते।
जब कंप्यूटर Modem का इस्तेमाल करके दूसरे कंप्यूटर से Communication करता है तो वह दूसरे कंप्यूटर से
डिजिटल जानकारी प्राप्त करता है और भेजता है।
Modem का full form
Modem शब्द दो शब्दों से निकला है।
MOdulates + DEModulates = Modem
Modem के द्वारा कंप्यूटर से Release होने वाले Digital signal को ही Modulates कहा जाता है ये डिजिटल सिग्नल Telephone line की मदद से Analog Signal में convert होकर जाते है दूसरे कंप्यूटर तक, फिर ये Demodulates उस Analog Signal को कंप्यूटर को समझने के लिए Digital signal में convert कर देता है।
Modem कितने प्रकार के होते है ?
मुख्यत Modem को 3 प्रकार में बांट सकते है।
Cable Modem
Cable Modem एक तरीका है जिससे हम कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ सकते है जिसे Cable Provider प्रदान करते है। यह Radio Frequency channel से communication करता है। यह Modem broadband internet connection देता है जो Cable की मदद से चलता है जैसा इसका नाम है Cable Modem.
DSL Modem
Digital Subscriber Line(DSL) ऐसा device हैं जो पर्सनल कंप्यूटर में internet की सेवा के लिए use होता है। DSL Modem permission देता है कंप्यूटर में internet की और फोन पर बात करने की आप दोनों काम एक साथ कर सकते हो इसकी मदद से। Mostly USB port और Ethernet Port को DSL Modem कहा जाता है।
Satellite Modems
Satellite Modems ज्यादा इस्तेमाल नहीं होते क्यूंकि ये Satellite की मदद से चलते है और इसको Connect करना मुश्किल है तथा इसकी स्पीड भी काफी slow हैं।
Modem का इतिहास ?
सबसे पहले Modem एक analog Telephone device था उस समय analog Telephone line से digital data को बदला जाता था। Modem की स्पीड को ब्रॉड में मापा जाता था, इसके बाद इसको bits per second में बदलने लगे।
Modem का प्रयोग सबसे पहले अमेरिकी सेना ने किया था उस समय modem की स्पीड 110bps थीं।
1990 में वर्ल्ड वाइड वेब के आने के बाद मॉडेम का
प्रयोग बढ़ने लगा| सबसे पहले मॉडेम का नाम डायल-अप’ था, जिसका मतलब है की जिन्हें टरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) से जुड़ने के लिए एक फोन नम्बर डायल करना पड़ता है यह डायल-अप Standard Analog मोबाइल लाइनों में काम करता था।
डायल-अप मॉडेम (Dial-up Modem) में एक समय में एक ही काम कर सकते थे जैसे की एक बार में इंटरनेट
चला सकते हैं या call कर सकते है
आधुनिक समय में मॉडेम पर DSL या केबल लगे होते है जिसे आमतैर पर ब्रॉडबैंड डिवाइस कहा जाता हैं
Modem कैसे काम करता है ?
जैसा मैंने आपको बताया है कि, Direct Digital Signal दूसरे कंप्यूटर पर नहीं जा सकते इसलिए modem का प्रयोग होता है जो कंप्यूटर से निकलने वाले Digital signal को analog में convert कर देता है और यह signal Telephone line की मदद से दूसरे कंप्यूटर तक पहुंच जाते है फिर इसको Digital signal में उस कंप्यूटर के लिए बदलना पड़ता है।
Modem का काम बस इतना है कि उसे एक कंप्यूटर से निकलने वाले Digital signal को analog में
convert करना है।
निष्कर्ष
दोस्तो मुझे उम्मीद है अब आपको समझ में आ गया होगा की मॉडेम क्या है ? Modem कैसे काम करता है ?
मैंने इस पोस्ट में पूरी कोशिश की है आपको एक दम सरलता से समझाने की, हम यही चाहते है कि आपको एक ही पोस्ट में सारे सवालों के जवाब मिल जाए।
अगर आपको पोस्ट पसंद आई और कुछ सीखने को मिला तो अपने दोस्तो को भी शेयर कर सकते है।
अगर इस पोस्ट से related कुछ भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें comment box में बता सकते है धन्यवाद।