देखिए दुनिया बहुत आगे निकल चुकी है और अब किसी को भी लंबे लंबे अर्टिकल पढ़ना पसंद नहीं है
और न ही किसी के पास इतना टाइम है कि उसके बारे में रिसर्च करें। ऐसे में एक सबसे अच्छा
तरीका है जिससे आप अपनी बात को बहुत आसानी से दूसरों तक पहुंचा सकते है और बहुत
ज्यादा चांसेज है कि वह आपकी बात बहुत ध्यान से समझेंगे, इसलिए आज हम आपको बताने वाले है
कि इन्फॉग्रफिक्स क्या होता है? इन्फॉग्रफिस को क्यों इस्तेमाल किया जाता है।
आज के दौर में अपने कस्टमर तक पहुंचने का बहुत अच्छा तरीका सोशल मीडिया बन चुका है और
अगर आप इसको सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आप अपनी बात अपने कस्टमर तक कभी
नहीं पहुंचा सकते, क्यूंकि यहां आप जैसे ही कई लोगो है जो मेहनत करके कस्टमर को लुभाने के लिए तरह तरह कि चीजे करते है।
इसलिए आज आपको जानना बहुत जरूरी है कि इन्फॉग्रफिक्स क्या होता है? और इन्फोग्रफिक्स कैसे बनते है। इन्फोग्राफिक्स न केवल
कस्टमर को लुभाने वल्कि आज इसका उपयोग हर क्षेत्र में हो रहा, इसलिए आप चाहे स्टूडेंट हो या
व्यापारी आज इसे आपको जानना चाहिए।
• एचडीआर मोड क्या होता है? इसे अपने फोन में कैसे इस्तेमाल करें ?
• रिफर्बिश्ड फोन क्या होते है? और इन्हे खरीदना चाहिए या नहीं ?
इन्फॉग्रफिक्स क्या है ?
इन्फॉग्रफिक्स एक ऐसी टेक्नीक है जिसमे इंफॉर्मेशन को विजुअल रिप्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया जाता है, तथा यह किसी भी
डाटा को किसी दूसरे तक जल्द से जल्द पहुंचाने का यह सबसे सरल और आसान तरीका है।
इन्फॉग्रफिक्स उनके लिए सबसे पॉवरफुल टूल है जिन्हे कोई बहुत जरूरी कॉन्सेप्ट या कोई डाटा
बहुत लोगो तक तथा आसानी से पहुचाना हो। इसलिए आपने देखा होगा कि आज कल विज्ञापनों में भी इसी चीज का उपयोग हो रहा है।
इन्फॉग्रफिक्स इतना जरूरी क्यों है ?
अगर आप कोई ब्लॉग या कोई विज्ञापन करते हो तो यह आपको पता होगा कि नॉर्मल हियुमन दिमाग बहुत सारे टेक्स्ट को एक साथ नहीं पढ़ सकता, आप भी यह ट्राई कर सकते है; किसी भी ब्लॉग को ओपन करें तथा उसका पैराग्राफ पढ़ना स्टार्ट करें आपको थोड़ी ही देर में आपको नींद आने लगेगी या फिर पढ़ने का मन नहीं करेगा और सोचने लगेंगे कि कोई वीडियो या कोई फोटो देख लेंगे या फिर उस ब्लॉग को ही बंद कर देंगे।
इसलिए बहुत कम समय में ज्यादा से ज्यादा इंफॉर्मेशन लोगो तक कैसे पहुचाई जाए इसी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन है इन्फॉग्रफिक्स। अगर आप इन्फॉग्रफिक्स उपयोग करते है तो पाएंगे की ऑडियंस आपके ब्लॉग या विज्ञापन में ज्यादा रुचि दिखा रही है तथा आपको अच्छा फायदा भी होगा।
इन्फॉग्रफिक्स किसी भी चीज को बहुत इफैक्टिव तरीके से प्रस्तुत करता है, कोई भी व्यक्ति एवरेज
सिर्फ 8 सैकंड ही किसी चीज को फोकस करके देखता है अगर उसको कुछ इंटरेस्टिंग नहीं दिखता है
तो वह छोड़ कर चला जाता है,और इन्फॉग्रफिक्स आपकी ऑडियंस को रोक कर रखता है।
अगर आप कुछ क्रिएटिव बनाते है तो कोई भी उसको देखने के लिए अपना टाइम लगाएगा, और
हमारे दिमाग कि यह खास बात है कि उसे बहुत ज्यादा सिम्पल चीजे देखना तथा पढ़ना पसंद है इसलिए इन्फॉग्रफिक्स ज्यादा इंस्टमाल किया
जा रहा है।
इन्फॉग्रफिक्स से क्या फायदा है
यह तो आपको भी पता है कि कॉम्पिटीशन रोज के रोज बढ़ता ही जा रहा है और अगर आपके कुछ अलग नहीं किया तो आप सबसे पिछे हो जाएंगे।
इन्फॉग्रफिक्स के 1,2 नहीं वल्कि हजारों फायदे है।
1. कम टेक्स्ट में ज्यादा जानकारी पहुंचाता है।
2. भारी भरकम पैराग्राफ तथा मुश्किल चीजों को आसानी से दिखता है।
3. इस आप सोशल मीडिया या कहीं और बहुत आसानी से सांझा कर सकते है।
4. इसके द्वारा एक ब्रांड वैल्यू बनाने में आसानी होती है।
5. ऑडियंस कि रुचि बढ़ाता है जिससे ज्यादा समय तक आपके प्लेटफॉर्म तक रुकते है।
6. सबसे बड़ी बात की इन्फॉग्रफिक्स आई कैथी होते है को ऑडियंस का ध्यान अपनी ओर खींचते है।
इन्फॉग्रफिक्स कैसे बनाए?
दोस्तों अब आप जान गए होंगे कि इन्फॉग्रफिक्स क्या होता है? इन्फॉग्रफिस को क्यों इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए अब आपको बताते है कि इन्फॉग्रफिक्स कैसे बनाए?
वैसे तो ऑनलाइन कई सारे टूल है जिससे आप इन्फॉग्रफिक्स बना सकते है लेकिन सबसे अच्छा और सिम्पल टूल है केनवा इसे आप सर्च कर सकते है।
इसमें आपको टेम्प्लेट सेलेक्ट करना है जो भी लिखना चाहते है उसे ऐड करना है और महज कुछ स्टेप में आपका अपना इन्फॉग्रफिक्स तैयार हो जाएगा।
जानिए पूरी प्रोसेस
1. सबसे पहले आपको कैनवा टूल पर जाना है उसके बाद एक इन्फॉग्रफिक्स टेम्पलेट को चुनना है,
या तो आप डिफॉल्ट चुन सकते है या अपना खुद का टेम्प्लेट भी अपलोड कर सकते है।
2. अब आपको अपने टेम्पलेट के हिसाब से कॉलर तथा फोटो चुनना है इसे भी आप डिफॉल्ट या खुद
कि फोटो अपलोड कर सकते है।
3. इसके बाद आपको जो भी लिखा है उसके अनुसार फ़ॉन्ट को चुनना है और यह करना बेहद
आसान काम है।
4. उसमे ही बहुत सारे ऑप्शन दिए है जिसमे आप डिज़ाइन तथा कोई चार्ट भी लगा सकते है।
5. पूरा बन जाने के बाद अपने डिज़ाइन या इन्फॉग्रफिक्स को सेव कर लें।
मुझे आशा है इन्फॉग्रफिक्स क्या होता है? और कैसे बनाते है यह आपकी प्रॉब्लम दूर हो गई होगी।
निष्कर्ष
दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि इन्फॉग्रफिक्स क्या होता है? इन्फॉग्रफिस को क्यों इस्तेमाल किया जाता है। अब आपको बहुत अच्छे से समझ आ गया होगा। इन्फॉग्रफिक्स आज नहीं वल्कि अब ये भविष्य में भी बहुत ज्यादा प्रचलित होने वाला है, इसलिए आप अभी से इसमें काम करना शुरू कर दें।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों को भी शेयर कर दीजिए और अगर इससे जुड़े कोई सवाल या सुझाव देना चाहते है तो हमे नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताए, हमे आपके सवाल और सुझाव पढ़ने में बेहद खुशी होगी, और पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।