एचडीआर मोड क्या होता है? इसे अपने फोन में कैसे इस्तेमाल करें ?

आजकल स्मार्टफोन में फोटो खींचना कॉल और मैसेज करने से भी ज्यादा जरूरी हो गया है, और
हम सभी शौक से फोटो खींचते है तथा अपने दोस्तों को शेयर करते है इसी चीज को देखते हुए अब
किसी भी फोन में कैमरे पर ज्यादा फोकस किया जाता है लेकिन कभी कभी हमसे फोटो अच्छी नहीं आ पाती,

अच्छी फोटो न आने की कई सारी वजह हो सकती है जैसे अच्छी लाइट का न होना, बैकग्राउंड अच्छा न होना और एचडीआर का इस्तेमाल न करना, जी है दोस्तों एचडीआर फोन कैमरे की ऐसी टेक्नीक है जिससे फोटो कई गुना बेहतर हो सकती है लेकिन हमसे ज्यादातर लोग जानते ही भी फोन में एचडीआर क्या होता है ? और एचडीआर कैसे इस्तेमाल करे ?

जैसे फोन में कई सारे फंक्शन होते है और कोई भी व्यक्ति सारे फंक्शन इस्तेमाल नहीं करता है वैसे ही
कैमरे में होता है इसमें भी कई सारे ऐसे फंक्शन होते है जिसपर हम ध्यान नहीं देते, ज्यादातर हम कैमरे
को ओपन करते है और फोटो खीच लेते है जिससे सिर्फ नॉर्मल फोटो आती है; हालंकि फोटो अच्छी
होने में कैमरे के मेगापिक्सल का भी बड़ा रोल होता है लेकिन एचडीआर मोड नॉर्मल कैमरे को भी अच्छा बना सकता है।

अब लगभग सभी फोन में एचडीआर मोड देखने को मिलता है और यह किसी भी इमेज को बेहतर बना
सकता है इसलिए आज आपको यह जानना चाहिए कि कैसे एचडीआर मोड से फोटो अच्छी कर सकते है।

ओटीजी केबल क्या है और ओटीजी कितने प्रकार कि होती है?

एचडीआर क्या है ?

दोस्तों एचडीआर कैसे काम करता है उससे पहले जान लेते है एचडीआर का फुल फॉर्म क्या होता है?
एचडीआर का फुल फॉर्म हाई डायनमिक रेंज होता है। इससे एक उदाहरण कि मदद से समझिए, मान
लो आपको ऐसे जगह की फोटो खीचना है जहां लाइट ज्यादा है तो आप सीधे कैमरा निकालेंगे और
फोटो खीच देंगे, लेकिन फोटो आने के बाद आप पाएंगे की फोटो को लाइट/ब्राइटनेस बहुत ज्यादा आ गई है और जो आपका ऑब्जेक्ट है वो
बहुत कम दिख रहा है।

इसी दिक्कत को दूर करने के लिए बनाया गया एचडीआर, यह न केवल अच्छी फोटो तथा फोटो में
लाइट को भी बहुत अच्छे से मैनेज कर लेता है जिससे फोटो कई गुना बेहतर आती है। आप नीचे
फोटो देख सकते है जिसमे एचडीआर साफ देखा जा सकता है। बिना एचडीआर वाली फोटो में डार्कनेस ज्यादा है तथा कलर सही नहीं दिख
रहे है बल्कि एचडीआर वाली फोटो में कलर और ब्राइटनेस एक दम अच्छे से दिख रहे है।

एचडीआर मोड क्या होता है ?

अभी आपने जाना कि एचडीआर क्या होता है, अब हम मोबाइल कैमरे में जो एचडीआर मोड होते है उनके बारे में बात करेंगे; इंसानों कि आंखे दुनिया का सबसे अच्छा कैमरा है किसी भी चीज को कैप्चर और डायनमिक लाइट कैप्चर करने के लिए, दुनिया का सबसे महंगा कैमरा जितनी डायनमिक लाइट को कैप्चर नहीं कर सकता उससे कई हजारों गुना हमारी आंखे कर सकती है।

लेकिन धीरे धीरे कैमरे भी स्मार्ट हो रहे है और अब इनमें एचडीआर जैसे मोड देखने को मिलते है जो
कई हद तक डायनमिक लाइट को कैप्चर कर लेते है। ज्यादा डायनमिक लाइट कैप्चर करने के लिए
अच्छा इमेज सेंसर होना बेहद जरूरी होता है।

इन्हीं सब प्रॉब्लम को दूर करने के लिए बनाया गया एचडीआर जो फोटो में डायनमिक लाइट को
बैकग्राउंड के हिसाब से खुद सेट हो जाता है। हालंकि फोन में इमेज सेंसर काफी छोटे होते है
जिससे एचडीआर की क्वालिटी बहुत ज्यादा अच्छी नहीं मिल पाती, कुछ फोन में लार्ज इमेज सेंसर होता है जैसे सैमसंग गैलेक्सी एस7, नेक्सस 6पी,
एचटीसी 10 इन फोन के कैमरे में एचडीआर की क्वालिटी सबसे अच्छी है।

एचडीआर मोड कब इस्तेमाल करें?

अब ऐसा नहीं है की एचडीआर से फोटो थोड़ी अच्छी तथा कलर बेहतर दिखते है तो आप हमेशा उसे इस इस्तेमाल करें फोटो खिचने के लिए, अगर ब्राइटनेस सही है और कलर भी अच्छे दिख रहे है नॉर्मल मोड में तो आपको नॉर्मल मोड से ही फोटो निकलना चाहिए।

लेकिन बहुत सारी कंडीशन ऐसी होती है जिसमे कलर सही नहीं दिखते डार्क और ब्लैक एरिया
ज्यादा दिखते है जैसे जब सनसेट होता है तब नॉर्मल मोड से फोटो निकालने पर डार्क एरिया आता है इसलिए वह एचडीआर मोड
इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर होगा।

इन जगहों पर एचडीआर को इस्तेमाल करना सही होगा जैसे,

1. सनराइज और सनसेट क्यूंकि इसमें ब्राइटनेस और डार्कनेस ज्यादा होती है।
2. नाइट सीन और लो लाइट सीन में फोटो निकालते वक्त एचडीआर का इस्तेमाल करें
3. ऐसी जगह जहां बहुत ज्यादा ब्राइटनेस है
4. ऐसी जगह जहां डार्कनेस ज्यादा है
5. ऐसी जगह जहां फोटो में कलर सही नहीं दिख रहे तो वहां एचडीआर को इस्तेमाल करना उचित विकल्प होता है।

एचडीआर मोड कैसे इस्तेमाल करें?

अगर आपके पास थोड़ा अच्छा फोन होगा तो उसके ऑटो एचडीआर का ऑप्शन मिलता है जिससे अपने आप लाइट के हिसाब से कैमरा डेट हो जाता है, हालंकि एचडीआर को इस्तेमाल करते वक्त कैमरे कि फ़्लैश को बंद कर देना चाहिए क्यूंकि इससे फोटो के कलर बिगड़ सकते है। अगर आपके फोन में ऑटो एचडीआर हैं तो उसमे उसी पर सेट रहने दें, अगर ऑटो एचडीआर नहीं है तो मैनुअली भी कर सकते है।

जब भी आप लो लाइट में एचडीआर से फोटो निकालते है तो आपको नॉर्मल फोटो से थोड़ा फर्क
दिखता है, यहां पर एक बात ध्यान देने वाली है कि, कुछ फोन में एचडीआर में फोटो निकालते वक्त
थोड़ा टाइम लगता है कहने का मतलब है कि फोन स्लो हो जाता है ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि
एचडीआर में कैमरे को 2-3 फोटो एक साथ लेनी पड़ती है।

जैसे एक फोटो डार्क लाइट में एक फोटो ब्राइट लाइट में और एक फोटो नॉर्मल, फिर इसके बाद इन
तीनों फोटो को मर्ज करके हमें दिखती है; इसलिए कभी कभी फोन थोड़े स्लो हो जाते है। जैसे नेक्सस
6पी के एचडीआर मोड में 2 सैकंड लग सकते है एक फोटो निकालने में।

निष्कर्ष

मुझे पूरी उम्मीद है दोस्तों अब आपको समझ सा गया होगा कि एचडीआर मोड क्या होता है और एचडीआर कैसे इस्तेमाल करते हैं। दोस्तों मैंने पूरी कोशिश कि है आपको बहुत है सरल तरीके से समझाने की अगर आपको अब भी कुछ समझ नहीं आया तो आप हमे बेझिझक कॉमेंट बॉक्स में सवाल पूछ सकते है।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों को भी भेजे जिससे उन्हे भी यह पता चल सके, आप हमे सोशल मीडिया पर भी फ़ॉलो कर सकते है। अंत में यही कहना चाहूंगा कि पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।