कैश मैमोरी कैसे हटाएं ? यह विषय मुझे लगता है आप सभी फोन चलाने वालो को पता होना
ही चाहिए क्यूंकि हम जब भी फोन लेते है कुछ ही महीने बाद उसकी मैमोरी भरने लगती है इसकी कुछ
वजह तो ऑडियो, वीडियो से होती है तथा फोन में कुछ ऐसा पार्ट भी होता है, जिसपर हम ज्यादा ध्यान
नहीं देते है।
जैसे फोन में कैश मैमोरी होती है जो आपके द्वारा विजिट की गई वेबसाइट का डाटा अपने पास सेव
करके रख लेती है ताकि आप अगली बार जब भी वह वेबसाइट विजिट करने जाओ तो जल्दी लोड हो
जाए और यह फोन कि मेमोरी को भर देती है।
जो भी ऐप आप डेली इस्तेमाल करते हो वह खुद से नई फाइल बनाते रहते है जिसको रखने के लिए
ज्यादा जगह लगती है हालंकि यह आस्थाई मेमोरी होती है जिसे हम कभी भी वहां से खाली कर सकते
है। इसके ही साथ ऐप में अपडेट भी आते है जिसे अपडेट करने से फोन कि मैमोरी पर असर पड़ता है।
• मैजिक कीबोर्ड क्या होता है? मैजिक कीबोर्ड कैसे कनैक्ट करें
• इन गलतियों से मदरबोर्ड खराब हो सकता है। 3 कॉमन गलतियां
कैश मैमोरी क्या होती है?
आपके फोन में एक टेंपररी मैमोरी होती है जिसे हम कैश मैमोरी कहते है, इस कैश फाइल में आपने जो
भी वेबसाइट विजिट की है उसका सारा डाटा अपने आप आपके फोन के कैश फाइल में सेव हो जाता है
जिससे अगली बार उस वेबसाइट पर जाने से लोडिंग नहीं होती और आपके फोन से वही डाटा
उठकर डिरेक्ल्टी वहा दिखने लगता है।
जैसे अगर आप किसी गाने कि वेबसाइट पर गए और कुछ गाने सुने फिर कुछ देर बाद उस ब्राउज़र
को बंद कर दिया और फिर कुछ घंटे बाद फिर से उसे ओपन किया तो वहीं प्लेलिस्ट आपको फिर से
दिखने लगेगी जहां से आपने उसे बंद किया है इसका मतलब उस वेबसाइट का डाटा फोन के कैश
फाइल में सेव हो जाता है।
वेबसाईट, ऐप यह सभी कैश फाइल को सेव करते है जिससे बाद में ज्यादा लोडिंग नहीं करनी पड़ती है
बहुत सी वेबसाइट में यह कैश मैमोरी एक सीमित समय के लिए रहती है और अपने आप वही से हट
जाती है। यह सिर्फ फोन में नहीं वल्कि कंप्यूटर के ब्राउज़र में भी होती हैं।
अगर कैश फाइल सेव नहीं होगी तो हर बार भारी भरकम वेबसाइट लोड होगी जिससे टाइम ज्यादा
लगेगा और इससे यूजर एक्सपीरियंस भी खराब होता है।
फोन की कैश मैमोरी कैसे हटाएं
आज जितने भी न्यू स्मार्टफोन आते है उनमें आपको खुद सारी कैश फाइल को हटाना पड़ता है पहले ऐसा नहीं होता था क्यूंकि पहले फोन इतना ज्यादा
रिसोर्सेस नहीं लेता था, कैश फाइल को हटाने कि जरूरत बहुत काम लोगो को होती है ज्यादातर इसे साफ ही नहीं करते।
कभी कभी किसी ऐप कि कैश फाइल को हटाने से उसका डाटा भी हट जाता है जिससे दिक्कत हो सकती है इसलिए हमेशा सोच समझ कर हटाएं, इन स्टेप को फॉलो करें इसमें बताई गई स्टेप लगभग सभी डिवाइस में काम करेगी।
1. फोन कि सैटिंग खोले और स्टोरेज पर जाएं
2. इसके जाने के बार अदर ऐप में जाए इसमें आपके फोन में जितने भी ऐप है वह सभी दिख जाएंगे।
3. किस भी ऐप के कैश फाइल को हटाना चाहते है उसे सेलेक्ट करें
4. सेलेक्ट करने के बाद इसमें कैश मैमोरी को क्लियर करने के ऑप्शन दिख जाएगा, जिसे क्लिक करके इसे हटा सकते है।
आप एक बार में पूरी स्टोरेज भी क्लियर कर सकते है लेकिन इससे आपकी जारी इंपॉर्टेंट फाइल नहीं हट जाएगी जिससे बाद में दिक्कत होगी हालंकि आपको एक साथ सारी कैश फाइल को हटाने ऑप्शन देखने को नहीं मिलता।
कैश फाइल को हटाने के बाद क्या होता है?
कैश फाइल को हटाने के बाद आपको कुछ स्टोरेज मिल जाती है जिससे फोन थोड़ा स्मूथ चलने लगता
है लेकिन इसके बाद कैश फाइल हटाए गए वाले ऐप को फिर से खोलने पर थोड़ा समय लग सकता है
लेकिन वह अपनी जरूरत से अनुसार फिर से कैश फाइल सेव कर लेगा।
किसी ऐप के कैश फाइल को हटाने से उस पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ता लेकिन किसी ऐप में वह पूरी
तरह लॉगआउट हो जाता है तो इसका आपको ध्यान रखना चाहिए।
आपको बता दें कि आप चाहे जितनी बार भी इस मैमोरी को हटा दो लेकिन वह ऐप अपने जरूरत के
अनुसार फिर से कैश मैमोरी बना लेगा जिसे आपको कुछ समय बाद फिर से हटाना होगा।
कैश फाइल को कब हटाना सही होता है?
यह बात याद रखें कि इसमें मौजुद डाटा आपके ऐप तथा वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी होता है जिसमे सारी इंफॉर्मेशन सेव रहती है जिससे किसी भी ऐप या वेबसाइट कि स्पीड मैनटेन रहती है।
अगर बात करें कैश फाइल को कब हटाना चाहिए तो इसका कोई एक्जेक्ट समय नहीं होता और हमें पुरानी कैश फाइल को खुद हटाना भी नहीं चाहिए हालंकि फोन खुद जो कैश फाइल उपयोग में नहीं होती उसे हटा देता है और इससे फोन कि मैमोरी सही रहती है।
लेकिन अगर फोन में स्पेस काम बची है तो आप कहीं भी ओर कभी भी कैश फाइल को सैटिंग में जाकर हटा सकते है, यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है।
कैश फाइल को हटाने के फायदे?
हमारे फोन काफी एडवांस हो चुके है अब उसमे खुद पुरानी कैश फाइल हट जाती है तथा कभी कभी हम खुद उसे हटा देते है, आइए जानते है कैश फाइल को हटाने से क्या फायदे होते है?
1. कैश फाइल को हटाने से फोन में स्पेस हो जाती है हालांकि यह टेंपररी सॉल्यूशन है लेकिन इससे काफी फर्क पड़ता है।
2. कभी कभी पुरानी कैश फाइल करप्ट हो जाती है जिससे सिस्टम के परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है तथा इससे बैटरी पर भी बुरा असर पड़ सकता है इसलिए इसे हटाना ही अच्छा ऑप्शन है।
3. कैश फाइल में बहुत सेंसिटिव जानकारी होती है जिसमे लॉगिन इंफॉर्मेशन भी सेव होती है जिसका कोई भी व्यक्ति गलत इस्तेमाल बड़े आसानी से कर सकता है इसलिए सही समय पर इसको क्लीन करने से आप यह सब मुसीबत से बच सकते है।
4. कभी कभी ऐसा होता है कि वेब पेज पर कोई जानकारी सही से अपडेट नहीं हो पाती इसलिए कैश फाइल को हटाना सबसे अच्छा तरीका है, इसे हटाने के बाद फिर से लोड होगा जिससे पेज खुद अपडेट हो जाएगा।
निष्कर्ष
दोस्तों अब आपको समझ आ गया होगा की कैश मैमोरी कैसे हटाएं? फोन की मेमोरी को साफ कैसे रखें? यह इतना ज्यादा टेक्निकल नहीं है इसलिए आप इसे पढ़कर खुद बहुत आसानी से कर सकते हो, बस आपको कैश फाइल हटाने से पहले यह अच्छे से जांच लेना है कि कहीं कोई जरूरी फाइल को नहीं हट जाएगी।
जितना हम किसी भी ऐप को इस्तेमाल करेंगे उसकी कैश फाइल उतनी ही साइज में बड़ी होगी तथा इससे फोन कि स्टोरेज पर फर्क पड़ेगा। अगर आपके इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल है तो हमसे कॉमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर पूछे हमे बेहद खुशी होगी आपके सवालों के जवाब देकर।