मोबाइल से अच्छी फोटो कैसे लेते है? 5 टिप्स अच्छी फोटो लेने के लिए।

इस पोस्ट में कुछ ऐसी बाते बताई है जिससे मोबाइल से अच्छी फोटो कैसे लेते है आपकी यह
दिक्कत दूर होने वाली है, ऐसा नहीं है कि यह ट्रिक अप्लाई करने के बाद डीएसएलआर जैसा इफैक्ट
मिलेगा लेकिन आपकी फोटो पहले से कहीं ज्यादा बेहतर दिखने लगेंगी।

आजकल जितने फोन आते है उनमें ज्यादातर अच्छे कैमरे ही होते है, आपको बता दें कि सबसे ज्यादा
फोटो हमारे फोन से ही खींची जाती है और इन्हे फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म पर
अपलोड किया जाता है लेकिन वहां फोटो का रिजॉल्यूशन कम हो जाता है।

अगर आपके कैमरे के फोटो की क्वालिटी डीएसएलआर जैसी नहीं आती तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्यूंकि फोन से लिमिटेड क्वॉलिटी ही आती है, हैं लेकिन आप फोटो को एक्स्ट्रा टच जरूर दे सकते है।

यहां पर बहुत सारे चीजें होती है जिससे आप फोटो को बेहतर तरीके से खींच सकते है लेकिन हमे ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड नहीं होना है इसलिए हमारी द्वारा बताई जाने वाली 5 ट्रिक को अप्लाई करें आपको फोटो को फर्क दिखने लगेगा।

सही से फोकस करें

अब लगभग सभी कैमरे ऑटो फोकस के साथ आते हैं जिसका मतलब है कि फोटो में अगर कोई फेस
या कोई ऑब्जेक्ट है तो कैमरा खुद उस फेस पर फोकस कर लेता है और फोटो निकालने के लिए
तैयार हो जाता है। लेकिन ऑटो फोकस से कभी कभी पूरी फोटो कवर नहीं हो पाती है जिससे सिर्फ
फेस अच्छा आता है और बाकी फोटो थोड़ी धुंधली हो जाती है जो बिल्कुल अच्छा नहीं है।

इसलिए ऑटो फोकस के साथ एक बार आप खुद भी उस फोटो को फोकस करें, जिससे कैमरा
रिफोकस हो जाएगा। अगर आपकी फोटो में ज्यादा ऑब्जेक्ट है तो यह विधि वहां ज्यादा काम आएगी।

इसकी मदद से मोबाइल से अच्छी फोटो कैसे लेते है यह परेशानी बहुत आसानी से दूर हो जाती है।

फोन को हिलाए नहीं

अच्छी फोटो निकालने की सबसे बड़ी ट्रिक यही है कि फोन को सही से पकड़े तथा उसे ज्यादा हिलाए नहीं, हालंकि फोन कंपनी बड़े बड़े दावे करती है कि उनके कैमरे बहुत फास्ट है और ज्यादा फोकस नहीं करना पड़ता, जबकि सच्चाई ठीक इसकी उल्टी है।

यहां तक कि महंगे फोन के कैमरे भी नॉर्मल कैमरे से स्लो होते है, कुछ फोकस करने में स्लो होते है
तो किसी की शटर स्पीड काफी स्लो होती है; मतलब कुछ न कुछ कमी तो रहती ही हैं। अच्छी
फोटो इस पर भी डिपेंड करती है कि बैकग्राउंड में कितनी बेहतर लाइट आ रही है। इसलिए यह बेहतर
है कि फोन को हिलाए नहीं तथा उसे 1-2 सेट होने दे।

जब आप फोटो क्लिक करते है तो कोशिश करे कि 1-2 सैकंड बाद उस फोटो को देखें क्यूंकि फोटो खींचने के बाद फोन उस फोटो को फाइनल टच दे रहा होता है। इससे जरूर आपको कुछ हद तक अच्छी फोटो निकालने में मदद मिलेगी। और बेशक मोबाइल से अच्छी फोटो कैसे लेते है यह दिक्कत भी दूर हो जाएगी।

सही एक्स्पोज़र का इस्तेमाल करें

स्मार्टफोन में सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें आपको एक्स्पोज़र के जन्झंट में नहीं पड़ना पड़ता है। एक्स्पोज़र का मतलब ये है कि, कितनी लाइट कैमरा कैप्चर करने वाला है और कितनी लाइट नॉर्मल फोटो के लिए परफेक्ट होगी इसे हम एक्स्पोज़र कहते है। डीएसएलआर में जनझंट इसलिए क्यूंकि उसमे हमें खुद यह सेट करना होता है।

अक्सर फोन में एक्स्पोज़र खुद सेट हो जाता है बैकग्राउंड के हिसाब से, जैसे आपके देखा होगा कि
अगर आप कहीं रात में या किसी डार्क ऑब्जेक्ट की फोटो निकालते हो तो स्क्रीन पर टैब करने पर
उसकी ब्राइटनेस अपने पास बढ़ जाती है जिसका मतलब होता है कि उसका एक्स्पोज़र कम लाइट में
भी खुद को उसके जैसा सेट कर लेता है।

इसलिए आप जब भी रात में या डार्क ऑब्जेक्ट की फोटो निकाले तो एक्स्पोज़र को सेट होने दे और यह
करने के लिए आपको मात्र स्क्रीन पर टैब करना है।

ज़ूम करना अवॉइड करें

अगर ऑब्जेक्ट दूर है या हम उससे दूर है दोनों ही मामलों में हमे फोटो को ज़ूम करके क्लिक करना पड़ेगा, इससे आपकी फोटो को खींच जाएगी लेकिन फोटो के पेक्सल बहुत बुरी तरह डैमेज हो जाएंगे जिससे फोटो ज्यादा किसी काम की रहेगी नहीं।

हम आपको ऐसा बिल्कुल नहीं कह रहे है कि आप फोटो को ज़ूम करना ही बंद कर दें, लेकिन जितना हो सके कोशिश करें कि ज़ूम करने कि नौबत न आए। आप ऑब्जेक्ट के पास चले जाइए या फिर अगर आपको ज़ूम करना ही है तो कोशिश करें कि सिर्फ सिंगल ज़ूम करें।

इससे फोटो की क्वालिटी पर उतना असर नहीं पड़ेगा और फोटो अच्छी भी आएगी।

एचडीआर क्या होता है और क्या इसे इस्तेमाल करना चाहिए? 

एचडीआर का इस्तेमाल करें

फोन कंपनियां अभी भी कोशिश कर रही है कि एचडीआर मोड को फोन में अच्छे से लगाया जाय, अगर आपके पास अच्छे कैमरे वाला फोन है तो उसमे ऑटो एचडीआर मोड दिया होता है आपको उस इस्तेमाल करना चाहिए।

एचडीआर मोड लो लाइट में अक्सर अच्छा ज्यादा फोटो देता है निर्मल मोड से, अब लगभग सभी फोन में एचडीआर देखने को मिलता है। और अगर आपके फोन में कोई एचडीआर मोड नहीं है तो आपको किसी एक्सटर्नल ऐप की मदद लेनी चाहिए, क्यूंकि एचडीआर मोड आपकी फोटो को कहीं बेहतर खींच सकता है।

निष्कर्ष

दोस्तों मैंने आपको इस पोस्ट में बताया की मोबाइल से अच्छी फोटो कैसे लेते है? 5 टिप्स अच्छी फोटो
लेने के लिए, मुझे पूरी उम्मीद है कि अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा। देखिए यह सभी
बहुत सामान्य सी बातें है लेकिन हम फोटो खींचते समय इतनी जल्दी में फोटो निकालते है कि इन
बातों का ध्यान नहीं रख पाते।

अगर आपको आज कि मेरी पोस्ट से कुछ सीखने को मिला है तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताए, आशा है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी, इसे अपने दोस्तो को भी शेयर कर सकते है। बाकी पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।