दोस्तों आपने अक्सर फेसबुक, YouTube, Twitter आदि प्लेटफार्म में देखा होगा की like, comment और views को काउंट करने के लिए K, M का इस्तेमाल किया जाता हैं मतलब 1k, 2k आदि आखिर हजार को लिखने के लिए k का इस्तेमाल क्यों होता हैं, आज की पोस्ट में 1k meaning in hindi और 1M meaning in Hindi यह जानने वाले हैं।
इंटरनेट पर आज कल सब लोग शॉर्टकट चाहते हैं, अगर किसी को 1000 लिखना हैं तो 1k लिख कर काम हो जाता हैं इससे स्पेस भी बच जाती हैं और शॉर्टकट में काम हो जाता हैं। कई लोगों को नहीं पता की K का क्या मतलब होता हैं या M को क्यों इस्तेमाल किया जाता हैं।
इस पोस्ट में आपको यह भी जानने मिलेगा की ये K, M कहां से आया और Thousand या lakh बोलने के लिए T या L का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाता है। चाहिए आज की पोस्ट जिसका नाम है 1K Meaning In Hindi | 1M Meaning In Hindi | 1K, 1M क्या हैं? शुरू करते हैं।
1k Meaning In Hindi
दोस्तों वैसे तो आपने देखा होगा की 1 हजार लिखने के लिए 1k का इस्तेमाल किया जाता हैं लेकिन आखिर सोशल मीडिया पर k, M, B ये शब्दो का इतना महत्व क्यों हैं?
सबसे पहले समझते हैं की 1k, 1M, 1B कितने होते हैं?
1K = 1 Thousand (1 हज़ार)
10K = 10,000
100K = 100000
1M = 1 million (10 लाख)
1B = 1 Billion (100 करोड़)
आप लोग M और B का मीनिंग तो आसानी से समझ गए होंगे की M का मतलब Million और B का मतलब Billion होता हैं लेकिन Thousand में T हैं और हम thousand को लिखने के लिए k का इस्तेमाल करते हैं ऐसा क्यों? आइए जानते हैं
1k में k कहां से आया?
दोस्तों K शब्द “Greek भाषा Khilioi से लिया गया हैं जिसका मतलब होता हैं “Kilo” जिसे 1,000 लिखने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं।
1 Kilograms = 1 Thousand Grams(1 हज़ार ग्राम)
1 Kilometre = 1 Thousand Metre (1 हजार मीटर)
K को thousand (हज़ार) लिखने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं और इसे ग्रीक भाषा से लिया गया हैं। आगे कोई भी नंबर हो सकता हैं लेकिन अगर उसके पीछे k लगा हैं तो वो हज़ार को बताता हैं।
यही से हजार को लिखने के लिए K का इस्तेमाल करना शुरू हुआ और फिर पूरी दुनिया में हर जगह इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाने लगा।
कई बार जो भी हम सोशल मीडिया पर कुछ शॉर्टकट में लिखा देखते हैं तो उसका मतलब और क्यों लिखा गया हैं यह समझ पाना मुश्किल होता हैं लेकिन उसके पीछे का कारण बहुत अजीब होता हैं।
हालांकि Thousand को लिखने के लिए T का इस्तेमाल हो सकता था लेकिन उससे पहले से ग्रीक भाषा से thousand को लिखने के लिए k का इस्तेमाल होने लगा था, और ग्रीक भाषा में thousand के लिए k शब्द पहले से मौजूद था इसलिए फिर से नए शब्द की उत्पत्ति करना फिजूल था।
K और M इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं?
दोस्तों वैसे तो K और M को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा यह हैं की इससे हम बड़ी से बड़ी संख्या को भी शॉर्ट में लिख सकते हैं जिससे आप कम जगह में ज्यादा लिख सकते हैं।
इंटरनेट पर अक्सर चीजों को शॉर्ट में लिखने का चलन रहा हैं ऐसा इसलिए भी होता हैं की बड़ी संख्या को लिखने में और उसको पढ़ने में कई बार गलतियां हो सकती हैं इसलिए शॉर्ट में भी लिखने का चलन रहा हैं ताकि उसको देखते हैं जल्दी से उसका मीनिंग समझ में आ जाए।
लेकिन इंटरनेट से दूर हटकर आजकल K, M, B का इस्तेमाल असल जीवन में भी होने लगा हैं कई बार लोग ये भी बोलते हैं की मुझे 1K रूपए चाहिए।
मुझे उम्मीद हैं की मैं आपको 1K Meaning In Hindi | 1M Meaning In Hindi | 1K, 1M क्या हैं? यह समझा पाया।
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना की 1k ka kya matlb hota hain तथा 1K meaning in Hindi। K का मतलब kilo होता हैं और इसे ग्रीक भाषा से लिया गया हैं जिसे 1 हजार लिखने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं।
मुझे पूरी उम्मीद हैं अब आपको k और M का क्या मतलब होता हैं यह समझ में आ गया होगा। दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें क्योंकि छोटी छोटी बातें ही लोगों को अक्सर पता नहीं होती हैं।
अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे हम पूरी कोशिश करेंगे की आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द मिल पाए।
अन्य पोस्ट पढ़िए –
ChemiCloud Review In Hindi | Honest ChemiCloud’s Review In Hindi
1 thought on “1K Meaning In Hindi | 1M Meaning In Hindi | 1K, 1M क्या हैं?”
Comments are closed.