Fax Machine क्या है ? फैक्स कैसे करते है ?

क्या आपको पता है Fax Machine क्या है ?
फैक्स कैसे करते है ? दोस्तों फैक्स भले ही आज कम
use होता है लेकिन जब इंटरनेट, Facebook, whatsapp कुछ नहीं था तब इसके द्वारा ही
documents एक स्थान से दूसरे स्थान भेजे जाते थे,
आज कल हम Email कर देते है और कुछ ही second में
वह प्राप्त हो जाता है। फैक्स आधुनिक technology का सबसे अच्छा उदाहरण है।

इसलिए आज हम इसकी परिभाषा और इसके काम के बारे
में बात करेंगे, आपको बता दें कि फैक्स भेजने में बहुत
ही कम खर्चा होता है और यह सबसे आसान तरीका है किसी भी documents को आसानी से दूसरे तक
पहुंचने का, आप जिसको फैक्स कर रहे है उसका फैक्स नंबर डालना होता है और आपका documents उस तक
आसानी से पहुंच जाता है।

आइए जानते है Fax Machine क्या है ? फैक्स कैसे करते है ?

Also read – वॉकी टॉकी क्या होता है ? What is Walkie Talkie in Hindi ?

Fax Machine क्या है ?

Fax Machine क्या है - techyseizer.in

Fax Machine एक ऐसा electronic Device है जिसका use documents भेजने और Receive करने में किया जाता है। इसमें कोई भी documents telephone line की मदद से भेजे और Receive किए जाते है इसी process को फैक्स कहा जाता है।

फैक्स का फुल फॉर्म short for facsimile होता है। Fax एक electronic device है जिसे हम
telecopying या फिर telefax भी कहते है। इसमें documents या फोटो को स्कैन करके telephone
lines की मदद से transmission किया जाता है।

इसमें documents को electronic format में बदला जाता है और फिर इस documents को दूसरी फैक्स मशीन तक उसके fax number के द्वारा उस तक पहुंचाया जाता है जिसमे इंटरनेट और telephone lines
की मदद लेनी पड़ती है।

यह mobile technology की तरह काम करता है mobile से हम कहीं भी बैठ कर काम कर सकते है उसी
तरह fax Machine से कहीं भी documents भेज सकते है।

Fax Machine का आविष्कार कब हुआ ?

सबसे पहले fax Machine का उपयोग सन 1865 में
व्यापार के क्षेत्र में हुआ था जब लोग ज्यादा इसके बारे में नहीं जानते थे लेकिन इसके ठीक 11 साल बाद telephone का आविष्कार हुआ था. पहली fax Machine को सन 1902 में दुनिया के सामने लाया गया था।

उस समय documents भेजने का और कोई जरिया नहीं होता था इसलिए इसका उपयोग हर क्षेत्र में बढ़ता चला गया, लेकिन आज इस आधुनिक दौर में हर घर में इंटरनेट बहुत ही आसानी से उपलब्ध है इसलिए अब फैक्स मशीन का ज्यादा उपयोग नहीं होता, और इसकी पूरी उम्मीद है कि भविष्य में fax Machine का चलन पूरी तरह ख़तम हो जाएगा।

फैक्स मशीन कैसे काम करती है ?

पहले की fax Machine और आज कि modern fax Machine में थोड़ा अंतर है मगर documents भेजने और Receive करने की process वही है आइए समझते है।

1. सबसे पहले fax Machine उस Documents को स्कैन करती है इसके लिए हमें अपने documents को फैक्स मशीन के इनपुट स्लॉट में रखना होता है जिसमे rollers लगे होते है यह roller documents को अंदर खींच लेते है।

2. जैसे ही documents Machine के अंदर जाता है इसमें लगी bright line documents को स्कैन करना शुरू कर देती है, सबसे पहले उस पेज के white area को scan करते है जिससे white light refect हो जाती है इसके बाद black area को light की मदद से स्कैन करते है लेकिन black area में कम light refect होती है।

3. यह सारी light उसमें लगे CCD (charged-coupled device) में store हो जाती है

4. यह CCD white और black light वाले उस पेज के analog pattern को डिजिटल pattern में (zero और one) के रूप में बदल देते है और इस information को electronic circuit को पास कर देते है।

5. फिर electronic circuit उस digital pattern को telephone line की मदद से दूसरी तरफ लगी fax Machine तक पहुंचा देते है।

फैक्स मशीन का उपयोग ?

हालांकि कुछ क्षेत्र ऐसे है जहां फैक्स मशीन का बहुत कम use होता है लेकिन अभी भी बहुत सी जगहों पर इसका उपयोग बहुत ज्यादा मात्रा में होता है जैसे पर्यटन स्थल, होटल, दूकान, STD बूथ, courier में तथा थोक व्यापार और शेयर मार्केट आदि जगहों पर इसका उपयोग होता है।

Reliability

Fax Machine use करना सबसे आसान है इसको ज्यादा secure रखने की जरूरत नहीं पड़ती, और इसमें
कोई भी computer Programming की जरूरत नहीं होती।

Security

अगर आपको अपना ऑफिस का काम बिना झंझट के करना है तो आपको यह fax Machine लगवाना चाहिए क्यूंकि ये सबसे फास्ट तरीका है documents को भेजने का।

Convenient Method

एक physical documents को भेजने का यह सबसे अच्छा तरीका है इसमें आपको सिर्फ पेपर को मशीन में insert करना होता है और जहां भेजना है उस fax Machine का नंबर डालना होता है और सामने वाला तक documents पहुंच जाता है।

Ease of Use

अगर आपको इसको operate करना भी नहीं आता है तब भी आप इससे किसी को fax कर सकते हो, इसको
समझने के लिए ज्यादा टाइम नहीं लगता है।

निष्कर्ष

मुझे पूरी उम्मीद है आपको मेरी यह पोस्ट – Fax Machine क्या है ? (What is fax Machine in Hindi) ज़रूर पसंद आई होगी, हमारी तरफ से पूरी कोशिश रहती है कि हम आपके सारे सावलों के जवाब एक ही पोस्ट में दे सके ताकि आपको ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े। आप मेरी और पोस्ट भी पढ़ सकते है

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो आपने दोस्तों को भी भेज सकते है ताकि उन्हे भी information पता चल
सके,अगर आपका कोई सवाल या फिर कोई सुझाव है जिससे पोस्ट को अच्छा किया जा सके तो हमे कॉमेंट
बॉक्स में जरूर बताएं। पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद