Blu-ray क्या है ? Blu-ray Vs DVD ?

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Blu-ray क्या है ? दोस्तो पिछले कुछ वर्षों में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों
की संख्या तेजी से बड़ी है और नई नई technology देखने को मिल रही है। अगर आप फिल्में देखते है
तो आपको पता होगा की वीडियो की quality बहुत ज्यादा metter करती है।

एक समय था जब Floppy disk चलन में थी जिसकी capacity 1.44MB थी इसके बाद CD (Compact Disc) आई जिसकी capacity 700MB थी जो उस समय बहुत ज्यादा हुआ करती थी, लेकिन फिर इसके बाद आई DVD जिसकी Size 4.7GB होती थी। लेकिन कुछ सालो बाद यह space कम पड़ने लगी इसलिए Blu-ray Disc का निर्माण किया गया।

इसमें वीडियो की quality अच्छी आती है, वीडियो की quality उसके Bit rate पर भी निर्भर करती है
जितने ज्यादा bit rate में वीडियो रिकॉर्ड करेंगे उसकी quality उतनी अच्छी आएगी। इसलिए आप यह पोस्ट
पढ़ते रहिए आपको सब कुछ पता चल जाएगा।

• Bit Rate क्या होते है ? Video कि quality कैसे कम करें ?

Blu-ray Disc क्या है ?

Blu-ray Disc एक HD (High-definition) disk formats को कहा जाता है। यह CD और DVD की तरह ही एक Storage Device हैं। जिसमे 25GB से 50GB तक स्टोरेज होती है। जो ज्यादातर बड़े बड़े Games या फिर बहुत ही high quality फ़िल्म देखने के लिए इस्तेमाल की जाती है।

इसे 2006 में मार्केट में introduce किया गया था, उस समय यह उतना चर्चित नहीं था। इस डिस्क को Sony
ने अपने एक high quality game में इस्तेमाल किया था तब से ही यह Blu-ray Disc लोगों के सामने ज्यादा आई।

Blu-ray नाम कैसे पड़ा ?

अगर आपने DVD के बारे में पढ़ा है तो आपको पता होगा कि नॉर्मल DVD को Red laser से write
किया जाता है, लेकिन Blu-ray को Blue laser से write किया जाता है और जैसा की आपको पता होगा
Blue light की wavelength कम होती है इस वजह से वह कम space में ज्यादा data को write कर
सकती है। इसी वजह से इसका नाम Blu-ray हो गया।

नॉर्मल DVD से एक Blu-ray Disc में पांच गुना ज्यादा डाटा write किया जा सकता है। क्यूंकि इसमें layer
होती है। और इनकी स्पीड भी CD, DVD से कहीं ज्यादा बेहतर होती है।

Blu-ray Disc Vs DVD

हालांकि DVD का इतना use अब नहीं होता लेकिन पिछले कुछ सालों में इसके कुछ version में अच्छा विडियो और ऑडियो देखने को मिला है DVD के कुछ format जैसे VHS और Laserdisk में एक अच्छा TV experience देखने को मिला है। इसके बावजूद भी DVD एक HD Video नहीं दे पाया क्यूंकि इसमें बहुत सारी limitation थीं, इसलिए जरूरत थी ऐसी disk बनाने की जो HD के साथ साथ अच्छा experience भी देती हो।

धीरे धीरे Tv screen का size भी बढ़ता गया लेकिन DVD upgrade नहीं हो पाई, Blu-ray Disc को बनाने का लक्ष्य ही यही था कि DVD से जुड़े कुछ खामियों को दूर किया जा सके। Blu-ray Disc की मदद से वीडियो में ज्यादा color, depth, shade और वीडियो HD में दिखने लगा इसलिए धीरे धीरे DVD का चलन ख़त्म होने लगा।

जैसा कि मैंने आपको बताया है Blu-ray Disc को red light से write किया जाता है क्यूंकि उसकी wavelength कम होती है इसलिए उसमे ज्यादा डाटा आ जाता है। जो dvd में नहीं होता, आपको बता दें कि DVD me Dolby Digital Audio होता है और quality और capacity कम होती है जबकि Blu-ray Disc में ज्यादा ऑडियो capacity होती है।

Blu-ray Disc में बहुत सारे ऑडियो format support होते है इसमें 8 channels होते है uncompressed ऑडियो के जो वीडियो
के साथ automatically set हो जाते है।

Note :- Dolby Digital और DTS audio में sound बहुत ही lossy आता है क्यूंकि इन sound को
DVD में fit करने के लिए बहुत ज्यादा highly compress किया जाता है जिससे sound खराब हो जाता है।

Blu-ray Disc की Specifications

अब आपको बताते है कि इन डिस्क कि specifications क्या है जो इनको इतना ख़ास बनाती है।

1. Pre-Recorded Disc Storage

Single Layer – 25GB
Dual Layer – 50GB

2. Recording के लिए disk Storage Capacity

Single Layer – 25GB
Dual Layer – 50GB

3. Data Transfer Rate

Blu-ray Disc में average Data transfer rate 36 Mbps से 48 Mbps होता है लेकिन यह 54 Mbps तक जा सकता है। यह rate HDTV Broadcasting में 19.3 Mbps तक जा सकता है।

4. Video Specifications

यह डिस्क MPEG2 और MPEG4 के साथ ज्यादा compatible होती है। Video resolution जैसे 480P से 1080P तक इसमें implement किया जा सकता है।

5. Audio Specifications

जितने भी Audio Players होते है लगभग सभी के Dolby Digital और DTS sounds इस्तेमाल किया जाता है जो highly compressed होता है, लेकिन Blu-ray Disc को 2008 में बनाया गया था तब से ही इसमें Dolby TrueHD/DTS-HD Master Audio का इस्तेमाल हो रहा है जिससे इसमें अलग ही Experience आता है।

6. Audio और Video Connectivity

Blu-ray Audio Output जैसे analog, digital optical, coaxial और HDMI को सपोर्ट करता है।
अगर आप Blu-ray Disc को use करना चाहते है तो आपका player 2013 के बाद वाला version होना चाहिए और आपकी tv में HDMI का input होना चाहिए।

7. Internet और network connectivity

Blu-ray में network और इन्टरनेट भी connect हो सकता है, इसमें बहुत से player में अब built-in WiFi का option भी मिलता है। बहुत से Blu-ray Disc Player Internet streaming जैसे Netflix, Amazon Video, Hulu आदि को support करते है जिसमे आपको बहुत ही HD में वीडियो और ऑडियो देखने का मौका मिलता है।

Blu-ray Ultra HD

ब्लू रे disk से आप HD Video और online video Streaming कर सकते हो लेकिन साल 2015 में Ultra HD Blu-ray Disc का निर्माण किया गया। इस format का size Blu-ray Disc जितना ही था लेकिन यह उसी साइज में ज्यादा information ले सकते है जिससे आपको 4K video resolution देखने को मिलता है।

आप एक standard Blu-ray Disc Player में Ultra HD Blu-ray Disc को Play नहीं कर सकते,
लेकिन Ultra HD Blu-ray Player एक standard Blu-ray Disc को Play कर सकता है, और इसके
साथ साथ DVD, CD और Internet streaming भी बड़े आराम से हो सकती है।

निष्कर्ष

आज मैंने आपको इस लेख की मदद से यह बताया कि Blu-ray क्या है ? और Blu-ray Vs DVD ? में क्या अंतर है। मुझे पूरी उम्मीद है यह पोस्ट पढ़कर आपके सारे Doubt clear हो गए होंगे। हम यही कोशिश करते है कि आपको बहुत सी सरल तरीके से समझाने की कोशिश करें।

अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला है तो अपने दोस्तो को भी शेयर कर सकते है या फिर आपके कुछ सवाल या सुझाव है इस पोस्ट को और बेहतर करने का लिए तो हमे comments box में ज़रूर बताएं।