दोस्तों आज हम आपको बताएंगे Corona Caller Tune कैसे हटाएं। Jio, Airtel, Vodafone, idea,
BSNL। वैसे तो इस कोरोना से हम सब परेशान है लेकिन एक चीज हमे और ज्यादा परेशान कर रही है वह है, इसकी
caller tune. अगर आप भी यह सुनकर परेशान हो चुके है तो आप एक दम सही जगह है आज हम
आपको पूरी प्रोसेस बताने वाले है आप कैस इस caller tune को हटा सकते है।
Also Read :- 👉 शेयर मार्केट क्या है ? शेयर market क्यों जरुरी है?
दोस्तो Caller Tune रखना और सुनना हर किसी को पसंद होता है और किसी को भी यह सिर्फ तब तक पसंद आती है जब तक उसका मन पसंद गाना हो लेकिन अगर corona caller tune होगी तो कौन सुनना पसंद करेगा।
पिछले कई महीनों से हम यह लगातार सुन रहे है कि “अनलॉक होने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है घर
से बाहर न निकले और अगर घर से बाहर निकलना पड़े तो अपने चहरे को मास्क से ढक लें। Telecom
companies ने यह option इसलिए दिए है ताकि हमे यह अच्छे से समझ आए लेकिन अब उन्होंने इसे हटाने का
option भी दे दिया है।
Caller Tune
इस महामारी में हमारी सरकार और telecom companies ने पूरी कोशिश की है कि आम लोगों तक इससे जुड़ी सारी खबर पहुंचे इसलिए कॉलर tune में इसे लगाया गया ताकि यह जानकारी सभी तक बहुत आसानी से पहुंच जाए, और हुए भी वैसा अब सभी लोग जागरूक है की हमे दूरी बनाकर रखना है और मास्क लगाए रहना है।
अगर आपको Corona Caller Tune remove करना है तो इन तरीकों को follow करना होगा।
Remove Corona Caller Tune Jio
अगर आपके पास Jio SIM हैं या फिर आप Jio Phone का इस्तेमाल कर रहे है तो इसे हटाना बेहद आसान है आपको बस एक message करना है और corona caller tune remove हो जाएगी।
1. Phone के Message App को खोलें
2. App खोलने के बाद नया message भेजने के लिए click करें और उसमे लिखे STOP
3. Message लिखने के बाद उसे इस number पर भेज दें 155223
बस अब आपके फोन में corona caller tune हट जाएगी और अब आप अपनी पसंद की कोई भी tune लगा सकते है।
Remove Corona Caller Tune Airtel
आप कोई भी sim इस्तेमाल करते हो लेकिन इस Caller Tune से सब लोग परेशान है आप Airtel में भी बड़े आसानी से इसे हटा सकते हो।
1. सबसे पहले अपने phone का dialer Open करें
2. अब उसमे यह dial करें *646*224#
3. यह नंबर dial करने के बाद 1 press करे
ये बहुत ही आसान तरीका था Airtel में corona caller tune हटाने का।
Remove Corona Caller Tune Vodafone
हालंकि यह अब आपको भी पता है कि Vodafone और idea साथ में काम करते है कहने का मतलब यह है कि अब इन दोनों कंपनी का नाम बदलकर Vi कर लिया है और बताया गया है यह सबसे पहले 5G भी लाने वाले है।
दोनों साथ में काम करते है इसलिए idea के लिए अलग से remove करने का option नहीं मिलता आप इसमें ही दोनों sim के लिए कर सकते हो।
1. Message App को Open करें
2. अब नए message पर click करें और लिखें “CANCT”
3. अब इस मेसेज को 144 पर भेज दे।
यह करने से corona caller tune हट जाएगी और इसके बाद कोई भी Caller Tune लगा सकते है।
Remove Corona Caller Tune BSNL
दोस्तों वैसे तो BSNL के user थोड़े कम हो गए है लेकिन फिर से बहुत से लोग इसका इस्तेमाल अभी भी करते है।
और इस सिम में भी लोग corona caller tune को झेल रहे है लेकिन अब उनको भी झुटकारा मिलने वाला है।
1. अपने फोन के message App को ओपन करें
2. Message में लिखे “UNSUB”
3. अब इस मैसेज को 56700 या फिर 56799 पर भेज दें इससे corona caller tune हट जाएगी।
निष्कर्ष
दोस्तो आज हमने आपको बताया Corona Caller Tune कैसे हटाएं। मुझे पूरी उम्मीद है अब आपको समझ
आ गया होगा कैसे इस caller tune को अपने फोन से हटाना है। आम लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है
लेकिन पिछले कई महीनों से इसे सुनते सुनते हम बोर हो गए थे इसलिए हमने सोचा यह आपके साथ शेयर
करना चाहिए।
यह पोस्ट अपने सभी दोस्तों और family Member को भेजो क्यूंकि अभी इससे सब परेशान है उनको थोड़ी मदद
मिलेगी इसे हटाने में, अगर यह पोस्ट पढ़ने के बाद कुछ सवाल हो तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
यह लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
Nhi HO rha bekaar
Bhai ye koi trick nhi hai ye official tarika hai corona caller tune ko hatane ka aap jo sim use krte hai unki website par yah check kar sakte hai unhone waha bataya hai. kabhi kabhi ye tarika work nhi karta hai due to server but isse corona callertune hat sakti hai