डीवीडी क्या होती है और डीवीडी का इतिहास क्या है?

डीवीडी क्या होती है और डीवीडी का इतिहास क्या है आज के मॉडर्न युग में आपको इसे भी
अवश्य जानना चाहिए हालंकि इसका इस्तेमाल अब बिल्कुल न के बराबर होता है, क्यूंकि इसकी जगह
अब कंप्यूटर, लैपटॉप, तथा मॉडर्न टीवी ने ले ली है।

पहले के समय में ज्यादा गैजेट नहीं हुआ करते थे लेकिन अब हर झेत्र के लिए गैजेट उपलब्ध है और
ऐसा नहीं है कि यह टेक्नोलॉजी पुरानी हो गई यह अपने समय में भी काफी सफल रही है, इसको ही
आगे बढ़ाकर अब कंप्यूटर में सीडी का इस्तेमाल भी होता है।

आज की इस पोस्ट में आपको छोटी से छोटी जानकारी पाते चलेगी जैसे – डीवीडी कितना
डाटा स्टोर कर सकती है, डीवीडी और सीडी में क्या अंतर होता है

1. रिफर्बिश्ड फोन क्या होते है? और इन्हे खरीदना चाहिए या नहीं ?

2. फास्ट चार्जिंग क्या है ? फास्ट चार्जिंग कैसे काम करती है ?

डीवीडी क्या होती है?

डीवीडी का फुल फॉर्म “डिजिटल वर्सेटाइल
डिस्क” या फिर “डिजिटल वीडियो डिस्क” होता है डीवीडी में एक लिमिट तक ही डाटा को स्टोर किया जा सकता है, इसका इस्तेमाल ज्यादातर वीडियो स्टोर तथा अन्य चीजें स्टोर करने के लिए किया जाता है।

डीवीडी रोम ड्राइव जिसकी मदद से किसी भी वीडियो को प्ले किया जाता था इसे सबसे पहले सन 1997 में बेचा गया था वहीं से इसको खरीदने तथा बेचने को शुरुवात हुई थी।

डीवीडी का इतिहास क्या है ?

साल 1993 में एक नहीं दो वीडियो डिस्क का निर्माण हुआ पहला एमएमसीडी(मल्टीमीडिया बिंग कॉम्पैक्ट डिस्क) और दूसरी एसडी(सुपर डेंसिटी)। इसके कुछ समय बाद इन दोनों कंपनी ने आपस में गठबंधन कर लिया ताकि बीच मे तीसरी कंपनी दखल न दे सके।

इसके कुछ सालो बाद इन दोनों कंपनियों ने ग्रुप में एक नई वीडियो डिस्क का निर्माण किया जिसका
नाम रखा डीवीडी डिस्क फिर इसको मार्केट में लॉन्च किया गया पहले कुछ सालों में इसका ज्यादा
प्रभाव देखने को नहीं मिला हालांकि उस समय किसी के पास डीवीडी प्लयेर होना बहुत बड़ी बात मानी जाती थी।

यही कारण है कि डीवीडी मार्केट में इतनी जल्दी पकड़ नहीं जमा पाई लेकिन इसके बाद इसका
प्रभाव मार्केट में काफी देखने को मिला।

सबसे पहली डीवीडी कौन सी थी?

डीवीडी का सबसे पहले इस्तेमाल 25 मार्च 1996 में आई एक पिक्चर ट्विस्टर के लिए किया गया था इसे ही सबसे पहले डीवीडी में डाला गया था इसके बाद डीवीडी का चलन थोड़ा बढ़ने लगा था।

साल 1997 में आई मैट्रिक्स को भी डीवीडी में डाला गया था और इस डीवीडी को मार्केट में बेच दिया गया था ऐसा करने वाली यह पहली पिक्चर बन गई थी।

डीवीडी कितना डाटा स्टोर कर सकती है

डीवीडी अलग अलग कैपेसिटी में आती है, चलिए एक एक करके उनके बारे में बात करते है।

1. सबसे ज्यादा इस्तेमाल कि जाने वाली डीवीडी जिसमे सिंगल साइड और सिंगल लेयर डिस्क होती
है और इसकी क्षमता 4.7जीबी तक होती है।
2. इसके बाद डिस्क आती है जिसमे सिंगल साइड पर डबल लेयर होती है और इसकी क्षमता
8.5 – 8.7 जीबी तक होती है।
3. इसके बाद जो डिस्क आती है उसमे डबल साइड पर सिंगल लेयर होती है इसकी क्षमता 9.4 जीबी
तक होती है।
4. डीवीडी डिस्क में सबसे ज्यादा क्षमता वाली डबल साइड जिसमे डबल लेयर होती है और इसकी
क्षमता 17.08 जीबी तक होती है।

डीवीडी और सीडी में क्या अंतर होता है।

देखिए डीवीडी और सीडी में आपको ज्यादा अंतर नहीं दिखेगा और आप पहचान नहीं कर पाएंगे कि यह डीवीडी है या फिर सीडी, क्यूंकि इन दोनों का साइज बराबर होता है और दोनों में लेवल लगा हुआ होता है और दोनों ही डिस्क को लेजर कि मदद से रीड किया जाता है।

लेकिन डीवीडी हमेशा एक ही साइज की आती है तथा इसमें सीडी के मुकाबले ज्यादा स्टोरेज
कैपेसिटी होती है। सीडी का इस्तेमाल ज्यादातर कोई सॉफ्टवेयर डालने या छोटा मोटा काम करने के लिया किया जाता है।

और जैसा हमने आपको बताया डीवीडी में 17 जीबी तक डाटा स्टोर किया जा सकता है और इसके बड़ी से बड़ी फाइल को आसानी से स्टोर कर सकते है इसलिए डीवीडी ज्यादा अच्छी मानी गई है बस यही कुछ अंतर थे डीवीडी और सीडी में।

डीवीडी ड्राइव सीडी को रीड कर सकते है क्या

जी बिल्कुल सारे डीवीडी ड्राइवर सीडी और डीवीडी को आसानी से रीड कर सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तो मुझे पूरी उम्मीद है डीवीडी क्या होती है? डीवीडी का इतिहास क्या है अब आपको यह समझ में आ गया होगा, मैंने बहुत ही सिम्पल तरीके से आपको समझाने कि कोशिश कि है अगर आपके इस पोस्ट से जुड़े कोई भी सवाल है तो हमसे कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

आज कल सभी लोग कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है लेकिन इस तकनोजी को आपको जरूर जानना चाहिए तथा इसे दूसरों तक भी पहुंचा देना चाहिए आखिर में यही कहना चाहूंगा कि अंत तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।