About Us

दोस्तों मेरा नाम “राहुल वर्मा” हैं और मैं मध्य प्रदेश के शहर इंदौर से हूं। अगर मैं अपने एजुकेशन की बात करूं तो मैने B.Sc में ग्रेजुएशन किया हैं। दोस्तों मुझे पढ़ाई के दौरान ही टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर में रुचि कर गई थी जिसके कारण मैं पूरा दिन कंप्यूटर या फोन में कुछ सीखता रहता था।

मुझे टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी लोगों के साथ शेयर करना और explain करना अच्छा लगता हैं।

अब कई लोगों के मन में एक सवाल आ रहा होगा की जब मैं B.Sc का छात्र हूं तो मैं blogging की दुनिया में कैसे आया तो मैं आप सब को बता दूं कि आप पढ़ाई या जॉब कुछ भी करो इससे फर्क नहीं पड़ता बस अगर आपको नई नई जानकारी सीखना पसंद हैं तो आप किसी भी क्षेत्र में काम करके बहुत आगे निकल सकते हैं और इसके उदाहरण कई लोगों से पेश भी किए हैं क्योंकि अब वो जमाना नहीं हैं की पढ़ाई के बाद जॉब से भी गुजारा करना पड़ेगा वल्कि अगर आपको रुचि हैं तो किसी भी क्षेत्र में काम किया जा सकता हैं।

इसलिए जिस क्षेत्र में मुझे रुचि हैं मैंने भी उसी क्षेत्र में काम करने का विचार किया और फिर मैंने खुद का ब्लॉग बनाया जिसमे अभी आप यह पढ़ रहे हैं। इस ब्लॉग में आप टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इकोनॉमी, ट्यूटोरियल आदि कैटेगरी की जानकारी पढ़ने को मिलती हैं और हमारी हमेशा से यही कोशिश होती हैं की आपको हमेशा नई जानकारी दे सके।

इस ब्लॉग को हिंदी में बनाने का एक मकसद यह भी हैं की बहुत से लोगों को ज्यादा इंग्लिश नहीं आती और उन्हे हिंदी में ही सर्च करना पसंद होता हैं लेकिन हिंदी में उतनी जानकारी नहीं मिलती हैं जिसकी वजह से हमें कई बार जो रिजल्ट चाहिए थे वो नहीं मिलते,

इसलिए हमने सोचा की क्यों न ब्लॉग को हिंदी में बनाया जाए ताकि कोई भी उम्र का व्यक्ति बड़े ही आसानी से इसे पढ़ सकता हैं। इस ब्लॉग से आपको हमेशा ऐसे ही जानकारी प्राप्त होती रहेगी और अगर आपको हमसे जुड़ना हैं तो नीचे हमारे सोशल मीडिया अकाउंट दिए गए हैं आप हमसे कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

इस ब्लॉग को बनाने की तारीख – 30-4-2020

E-mail – contact@techyseizer.in

Instagram – Click Here (Get Connected)

YouTube – Click Here (Get Connected)

Linkedin – Click Here (Get Connected)

Quora – Click Here (Get Connected)