Today’s Topic:- What is Cookies in HINDI?
Friends, आप अगर किसी वेबसाइट को खोलते है या उसमे कुछ काम करते है तो आपने नोटिस किया होगा कि
कुछ वेबसाइट में आपको Cookies Allow करने की परमीशन मांगता है, आप वहां बिना कुछ जाने Allow कर
देते होंगे लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा कि Cookies क्या होती है, और ये कैसे काम करती है। क्युकी ये आपको
जानना बहुत जरूरी है। आपको बता दें कि कुछ Cookies आपको Track करती रहती है आप क्या देख रहे हो
सब पता होता है उन्हे। आप इसको कैसे पता लगा सकते हो और क्या Cookies आपके लिए सही होती है।
Cookies क्या होती है :-
Cookies जो होती है वह कुछ फाइल होती है जो आपके Cache Memory में Save होती है, जो आपको
कुछ Recommend प्रोडक्ट दिखाने के काम आती है। अब ये Cookies आती कहां से है।
How Cookies Work?
कुकीज़ काम कैसे करती है?
For Example:-
जब भी आप Flipkart, Amazon, या किसी भी शॉपिंग वेबसाइट या ऑनलाइन टिकट बुकिंग वाली साइट पर जाते है
तो वहा कुकीज़ एनाबेल होती है, या फिर आपसे परमिशन मांगते है जिसको आप Enable और disable
कर सकते है। अगर आपके उसको Enable कर दिया तो और वह सब आपके इंटरनेट ब्राउज़र में स्टोर हो जाती है,
फिर उसके बाद आप उस वेबसाइट में क्या देख रहे हो क्या Search कर रहे हो, कौन से प्रोडक्ट को खरीदना
चाहते हो, कौन से प्रोडक्ट को ज्यादा देर तक देखा ये सब Information आपने जो कुकीज़ Allow की है
उसके द्वारा उस वेबसाइट के मालिक तक पहुंच जाती है।
फिर उसके बाद अगर आपने वही प्रोडक्ट कहीं और सर्च किया तब भी आपको उस वेबसाइट के रिजल्ट
दिखते रहते है मतलब कि Recommend में आते रहते है, और आप कभी कभी ये सोचते हो कि इनको
कैसे पता मुझे क्या खरीदना है।
Are Computer Cookies Bad ?
ये सवाल शायद आपके मन में भी होगा, जिन कुकीज़
को हमें Enable किया है तो इससे हमारी Privacy खतरे में तो नहीं आ जाएगी, इसके आपकी Privacy
बहुत बुरी तरह से खतरे में आ सकती है अगर आपने कोई 3rd Party Cookies को Enable करके रखा है तो।
क्युकी अगर आप ऐसी वेबसाइट की ओपन करते हो जो Trusted नहीं है लेकिन उसमे कुकीज़ Enable
करने को बोला जा रहा है तो बिल्कुल मत करना क्युकी ये फिर आपके इंटरनेट ब्राउज़र में स्टोर होकर
आपकी सारी Information वेबसाइट के मालिक तक भेजती रहती है
अगर जैसे आपने कहीं ऑनलाइन शॉपिंग की है और अपने कार्ड कि Details वहां डाली है तो आपके
अकाउंट से पैसे भी निकाल सकते है। क्युकी कोई 3rd Party वेबसाइट में ज्यतार कुकीज़ आपके पूरे
इंटरनेट को ट्रेस करती रहती है। लेकिन को बड़ी बड़ी वेबसाइट होती है कोई बड़ी शॉपिंग की वेबसाइट है
उसमे कुकीज़ सिर्फ के सिर्फ तब तक काम करती है जब तक आपने उनकी वेबसाइट को ओपन करके रखा है
जैसे ही आप वह वेबसाइट Close कर देते है या उस Window को बंद कर देते है
तो अपने आप कुकीज़ भी बंद हो जाती है।
और जब भी अगली बार आप उस वेबसाइट में जाते है तो आपको आपका Id और पासवर्ड उसमे
Save मिल जाता है, और आप काम करना शुरू कर देते है।
Cookies को बंद कैसे करें?
Friends, अगर आप नहीं चाहते कि आपकी Privacy
लीक हो या आप आगे चलकर कोई मुसीबत में पड़े तो आप Cookies को अपने Brower की सेटिंग से
बंद भी कर सकते है, यहां तक कि आप 3rd Party Cookies को भी Disable कर सकते है,
जिससे होगा ये की आप किसी भी वेबसाइट को ओपन करेंगे तो कोई भी Cookies
आपके Cache Memory में Save नहीं होगी, जिससे आप क्या खरीद रहे हो कोई भी ट्रेस नहीं कर सकता।
Conclusion:-
दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है ये अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की Cookes क्या होती है,
और कैसे काम करती है। अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा है तो Comments कीजिए
और आपके सभी Friends को ये पोस्ट शेयर कीजिए क्युकी उन्हे भी ये सब पता होना चाहिए।
कुछ सवाल पूछना है तो नीचे कॉमेंट करें या फिर मुझसे बात करनी है तो मुझे Instagtam पर भी follow कर सकते हो, (Instagtam.com/Immrahull)
या फिर थोड़ा इंतज़ार कीजिए मिलेंगे अगली पोस्ट में
और पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ❤️😊
>What is Generation In Computer
>Motherboard Kya hota hai?