Computer Drivers क्या होता है ? और कितने प्रकार के होते है ?

1. Today’s Topic:- Computer Drivers क्या होता है

Drivers, जी नहीं मैं किसी गाड़ी के Driver की बात नहीं कर रहा हूं, मैं बात कर रहा हूं
आपके कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले बहुत ही जरूरी Driver के बारे में। जैसे की आपने देखा होगा कि
कभी कभी आपका Mouse या फिर कभी कभी Keyboard काम नहीं करता तो कभी साउंड
कार्ड काम नहीं करता, या फिर कभी कभी आप अपने लैपटॉप कि Brightness कम या ज्यादा
नहीं कर पाते, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा कि ये सब Error किस कारण से आते है और इनको
Fix कैसे करते है। अगर आपको भी ये नहीं पता कि Computer Driver क्या होता है और इसके क्या क्या Use होते है,
और Computer Driver कैसे Download करते है।

तो अगर आपको इन सभी सवालों के जवाब चाहिए तो इस पोस्ट को पढ़ते रहिए आपको सभी जवाब मिल जाएंगे।

Also Read:- RAM क्या होती है

2. What are Driver?

बहुत ही सरल और सिम्पल से आपको बताऊं तो Driver हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच में Communication
बनाता है कोई भी कंप्यूटर उसके hardware और Software से ही पूरा होता है और मुझे ये बताने कि जरूरत नहीं है
कि Hardware में आपका CPU, MOUSE, KEYBOARD ये सब आते है और Software में आपका
Operating System, VLC PLAYER ये सभी आते है।

3. What is Driver in Computer?

अब देखिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी अलग अलग है तो आपके कंप्यूटर को कैसे पता चलेगा कि
कौन सा सॉफ्टवेयर आपने उसमे इंस्टॉल किया है और उसको कैसे काम करना है या फिर आपके कंप्यूटर को कैसे
पता चलेगा कि आपने अपने कंप्यूटर में माउस लगा दिया है अब अपने कंप्यूटर में कुछ भी इंस्टॉल कर दो जब तक
उसमे  Computer Driver इंस्टॉल नहीं करोगे कंप्यूटर को पता नहीं चलेगा कि उसको क्या करना है, तो Basically यही
काम करता है Driver यहीं पता लगता है कि आपने क्या इंस्टॉल किया है इंस्टॉल करने के बाद उसमे क्या काम करना है
ये सब काम ड्राइवर का होता है।

इसको एक Example से समझने कि कोशिश करते है।

4. Driver Example:-

जैसे कि आपने अपने कंप्यूटर में VLC Player को ओपन किया और कोई Song Play किया तो VLC Player
सबसे पहले Communicate करता है आपके Sound Card से लेकिन अगर उसमे Driver Install नहीं होगा
तो आपके साउंड कार्ड को पता ही नहीं चलेगा की Vlc Player उससे Communicate करना चाहता है अगर
सरल भाषा में बोले तो Driver एक तरह से ट्रांसलेटर का काम करता है, VLC PLAYER जो भी बोलना चाहता है
साउंड कार्ड से ड्राइवर वह समझ लेता है और काम करने लगता है।

अब आपके दिमाग में ये आता होगा कि VLC PLAYER के पास सब कुछ समझने की ताक़त क्यों नहीं होती?
या फिर कोई भी सॉफ्टवेयर है उसके पास सारी Information क्यों नहीं रहती?

अब देखिए मार्केट में तो पता नहीं कितने प्रकार के साउंड कार्ड आते है पता नहीं कितने प्रकार के माउस आते है और
सबकी भाषा भी अलग होती है तो अगर सारी Information उस software में डाल भी दे तो काम नहीं होगा क्यूंकि
रोज पता नहीं कितने नए साउंड कार्ड आ रहे है नए माउस आ रहे है तो उनको बार बार अपडेट करना पड़ेगा ये सब ना करना
पड़े इसलिए Software बनाने वाली कंपनियां Driver भी बनती है और इसी तरह ये सब काम होता है।
तो ये Driver होते है, मुझे लगता है अब आपको समझ में आ गया होगा की Computer Driver क्या होता है
और कैसे काम करता है।

अब बहुत से छोटे छोटे हार्डवेयर ऐसे भी है जिसके लिए कोई Driver की जरूरत नहीं पड़ती बहुत से माउस और
Keyboard आते है जिनको Plugin करो सीधे काम करना स्टार्ट कर दो, और आपने बहुत से Device में ऐसा
भी देखा होगा कि उसमे नीचे Show होता है कि अभी Driver इंस्टॉल हो रहा है.

Computer Drivers क्या होता है

5. Computer Driver Download:-

अब मैं आपको बताता हूं कि आपको Driver कहां से Download करना है, आपने देखा होगा आप भी कोई
Hardware मार्केट से लाते हो तो उसमे एक CD भी आती है तो आपको उस CD से कभी भी वह Driver
Install नहीं करना है, क्युकी उसमे बहुत पुराने Driver होते है और आपके कंप्यूटर के लिए सबसे अच्छे होते है
एक दम Latest वाले Driver तो आपने जो भी खरीदा है उनकी वेबसाइट पर जाकर वहां से एक एक ड्राइवर
डाउनलोड करके इंस्टॉल करना या फिर गूगल से डाउनलोड कर लेना आपको सारे Driver मिल जाएंगे।

6. Conclusion:-

मुझे उम्मीद है आपको बहुत अच्छे से समझ आ गया होगा की Driver क्या होते है और
Type Of Driver in Computer, Driver Download Software, What is Driver In Technology
आपको इन सब सवालों से जवाब मिल गए होंगे।

पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ❤️ अगर आपको इस पोस्ट से कुछ भी सीखने को मिला है
तो इस पोस्ट को जरूर अपने दोस्तो और फैमिली को Share करे ताकि उन्हें भी पता चले की Driver
क्या होता है केसे काम करता है

और अगर आपको कुछ भी सवाल करना है तो कॉमेंट कर सकते हो और अगर मुझ से बात करना है
तो मुझे Message कीजिए Instagram पर (Instagtam.com/Immrahull)

या फिर थोड़ा सा इंतजार कीजिए मिलेंगे अगली पोस्ट में बहुत बहुत धन्यवाद आपका ❤️❤️