आज का टाइम Technology का है, हर रोज कुछ न कुछ नई चीजे आ रहीं हैं. अगर आप नया
मोबाइल या फिर कंप्यूटर/लैपटॉप लेने का सोच रहे हो तो आपको समझ लेना चाहिए की graphics
card क्या होता है ? और ये कैसे काम करता है graphics card कितने प्रकार के होते है ?
दोस्तों graphics card एक इलेक्ट्रॉनिक कार्ड है जो कंप्यूटर में लगा होता है, इसकी मेमोरी ज्यादा भी हो सकती है और कम भी लेकिन अगर आप कम graphics card वाला कंप्यूटर ख़रीदे तो आपको सस्ता मिल जायेगा, लेकिन आखिर graphics card इतना जरुरी क्यूँ होता है ? आइये जाने..
Graphics card क्या होता है ?
Image source – wallpapercave.com
ग्राफ़िक्स कार्ड एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक कार्ड या हार्डवेयर होता है जो आपके कंप्यूटर और मोबाइल में लगा होता है. इसका काम हमें बेहतर ग्राफ़िक्स देना होता है. अगर सिंपल तरीके से समझाऊ तो, जो भी फोटो आप अपने कंप्यूटर या मोनिटर में देखते हो वो लाखो pixels से बनी होती है और ये सब आपके कंप्यूटर को तय करना होता है की लाखो pixels से एक फोटो कैसे बनेगी. इसके लिए एक ट्रांसलेटर की जरूरत होती है जो cpu से निकलने वाली Binary data को एक फोटो के रूप में बदल सके.
उसी ट्रांसलेटर का काम करता है graphics card, ये cpu से आने वाली binary data को
एक फोटो के रूप में बदल देता है और हमें हमारे मोनिटर में फोटो दिखने लगती है, अगर कंप्यूटर में
graphics card न हो तो कंप्यूटर Motherboard से ट्रांसलेट करवाता है, यही कारण है की जब आप बिना graphics card के
बड़े बड़े गेम्स खेलते हो तो आपका कंप्यूटर स्लो हो जाता है या फिर बहुत अटकता है.
Graphics card क्या काम करता है?
graphics card क्या है ये आपने सीख लिया, अब आपको ये भी जानना चाहिए की graphics
card काम कैसे करता है, आज के समय में आपके लैपटॉप/कंप्यूटर में graphics card होना बहुत जरुरी है क्यूंकि आज हमें बहुत हाई गेम खेलने
का शौक है या फिर आपको बहुत बड़े विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर चलाना है कोई VFX का काम
करना है तो फिर graphics card के बिना आपका काम हो ही नही सकता, ऐसा क्यों आइये जानते है.
बता दें की, जब आप कोई नया कंप्यूटर लेते है तो उसमे graphics card पहले से ही लगा आता है
लेकिन वो इतना अच्छा नही होता की आप उसमे बहुत बड़े बड़े सोफ्टवेर इनस्टॉल कर सके, उसमे
आप सिर्फ नार्मल काम कर सकते हो जैसे विडियो देखना या इन्टरनेट इस्तेमाल करना, उसमे बड़े सॉफ्टवेर नही चलेंगे और पहली बात तो
वो सॉफ्टवेर इनस्टॉल ही नहीं होंगे, और अगर इनस्टॉल हो भी गये तो आपका कंप्यूटर बहुत बुरी तरह अटकने लगेगा.
Graphics card काम कैसे करता है?
जब आपके कंप्यूटर/लैपटॉप में हाई graphics card होता है तो उसका काम होता है की बड़े बड़े
सॉफ्टवेर को बहुत अच्छे से रन कराना, क्यूंकि जब आप कंप्यूटर लाने जाते हो उसमे नार्मल graphics
card लगा होता है ये graphics card motherboard में ही लगा होता है और cpu के साथ ही काम करता है, कहने का मतलब ये है की,
अगर 4GB RAM है तो आधी graphics card ले लेता है जिससे आप सिर्फ नार्मल काम ही कर सकते हो.
Graphics card मॉनिटर को motherboard से जोड़ने का काम करता है और ये आउटपुट इमेज
generate करता है जो हमें डिस्प्ले पर दिखती है जिससे हमारा गेम या विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर में ज्याद फ़ास्ट काम हो पाता है. Externel
graphics card एक प्रकार से कंप्यूटर के लिए दूसरा motherboard ही होता है क्यूंकि इसमें भी
प्रोसेसर होता है, RAM होती है, मेमोरी होती है, और कुलिंग मैकेनिज्म होता है.
अच्छा Graphics card इस्तेमाल करने के फायदे
अगर आप Externel graphics card लगाते हो तो motherboard पर पढने वाले लोड को कम
कर देता है जिससे cpu की प्रोसेसिंग पॉवर बढ़ जाती है. Graphics card के प्रोसेसिंग करने को हम Graphics processing unit(GPU)
कहते है. जितना अच्छा आप graphics card इस्तेमाल करते है उतने अच्छे कलर आपको मॉनिटर में और आपके गेम्स में दिखते है और बड़े
विडियो एडिटिंग में कलर का काम बहुत ज्यादा होता है इसलिए उनको लगवाना ही पड़ता है.
Graphics card कितने प्रकार के होते है ?
वैसे तो Graphics card बहुत प्रकार के होते है लेकिन हम इसे दो केटेगरी में बाँट सकते है.
1. Integrated GPU
2. Dedicated GPU
1. Integrated GPU
आज के टाइम पर लगभग सभी लैपटॉप/कंप्यूटर में पहले से नार्मल वाला graphics card लगा होता है, बता दें की बिना graphics card के मॉनिटर चलेगा ही नहीं इसलिए बहुत नार्मल सा graphics card पहले से ही आता है. ये motherboard में ही लग कर आते है और RAM से ही अपनी मेमोरी लेते है और काम करते है, जिसे हम Integrated GPU कहते है. फ़ोन में Adreno 530 और Mali’s G72 जैसे graphics card होते है.
2. Dedicated GPU
अब दुसरे होते है Dedicated GPU जिसे हम खुद अपने काम के अनुसार अपने कंप्यूटर में लगाते है. ये भी बहुत से टाइप के आते है बहुत हाई भी आते है जैसे Nvidia Geforce GTX 1030 और Nvidia Geforce GTX 1080Ti और जैसा आपको काम है आप वेसा graphics card ले सकते हो.
आपके कंप्यूटर में कौन सा graphics card लगा है?
अगर आपको पता करना है की आपके कंप्यूटर में कौन सा graphics card लगा हुआ है तो आप बहुत आसानी से कर सकते हो.
1 – This PC पर राईट क्लिक करें फिर Manage पर क्लिक करें
2 – इसके बाद इस विंडोज खुलकर आएगी
3 – Device Manager पर क्लिक करने के बाद Display Adapters पर क्लिक करो और आपको पता चल जायेगा की आपके कंप्यूटर में कौन सा Graphics Card लगा है.
निष्कर्ष
दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की graphics card क्या होता है और कैसे काम करता है अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा, बता दें की महेंगे graphics card पहले से इसलिए लगे नही आते क्यूंकि फिर उसकी प्राइस बहुत ज्यादा हो जाएगी और अगर जिसे graphics card नही भी चाहिए होगा तब भी उसे लेना पड़ेगा इसलिए पहले से लगे नही आते.
अगर आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ सिखने को मिला तो अपने दोस्तों को भी भेजो और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट कर सकते है, पूरी पोस्ट पढने के लिए आपक बहुत बहुत धन्यवाद…