HDD or SSD | HDD और SSD में क्या अंतर है?

आज का TOPIC :- What is HDD or SSD ?

दोस्तों जब भी हम नया कंप्यूटर या लैपटॉप लेने जाते है तो एक बात का हमेशा ध्यान रखना पड़ता है,

और वह है कंप्यूटर या लैपटॉप में कौन सी स्टोरेज(Storage) है, ये आपको देखना बहुत जरूरी है

क्युकी ये काफी हद तक RAM (रैम) पर भी असर करता है जिससे आपके कंप्यूटर की स्पीड पर भी फर्क पढ़ता है,

HDD or SSD | HDD और SSD में क्या अंतर है?

तो स्टोरेज सही लेना बहुत जरूरी होता है, और शायद आपने कभी HDD या SSD भी सुना होगा,
तो मैं आपको बता दू ये दोनों स्टोरेज के टाइप है मतलब कि कंप्यूटर में ये दो प्रकार की स्टोरेज होती है।

अगर आप कोई लैपटॉप या कंप्यूटर ले रहे हो और आपको ये नहीं पता कि HDD और SSD क्या होती है,

कौन सी सबसे अच्छी होती है, कौन ही आपको लगानी चाहिए,

तो मैं आपको आज सब कुछ बताने वाला हूं कि HDD

क्या होती है और SSD क्या होती है।

लेकिन ये जाने से पहले आपको ये भी पता होना चाहिए कि RAM (रैम) क्या होती है,
DDR2, DDR3, DDR4, RAM (रैम) क्या होती है कौन सी रैम आपके लिए सबसे बेस्ट है।

खैर ये तो हुई रैम की बात, ज्यादा बोर नहीं करूंगा आपको 😅,

जल्दी से टॉपिक स्टार्ट करते है, What is HDD or SSD ?

1. HDD क्या होती है ?

दोस्तों सबसे पहले बात करते है HDD की, वैसे इसका Full Form होता है “HARD DISK DRIVE” (हार्ड डिस्क ड्राइव) इसको हार्ड डिस्क भी बोलते है

इसकी पहली बात तो ये की Use करने में आसान है
आपको ज्यादा से ज्यादा हार्ड डिस्क 6TB तक आसानी से मिल जाती है और इसके ज्यादा पैसे भी नहीं लगते
Basically, हार्ड ड्राइव कि बात करे तो ये सिस्टम का Moving Part होता है जिस पर हार्ड डिस्क काम करती है
इसमें इतना ज्यादा कुछ बताने के लिए है नहीं।
समझ गए होंगे आप मुझे लगता है अब।

अब बात करते है कि HDD (Hard Disk)
के फायदे और नुकसान क्या – क्या है।

* HDD (Hard Disk) के फायदे :-

सबसे पहले बात करे अगर इसके फायदे की तो HDD
जो है बहुत सस्ती मिल जाती है, और काफी ज्यादा Capacity (Storage) तक की HDD आसानी से मिल जाती है,
और तीसरी ये की मार्केट में आसानी से मिल जाती है ऐसा नहीं है कि आपको बहुत ज्यादा ढूंढ़ना पड़े, आसानी से मिल जाती है।

अब बात करते है HDD के नुकसान कौन कौन से है

* HDD(Hard Disk) के नुकसान :-

सबसे पहली बात तो ये की ये एक Mechanical (मैकेनिकल) Device है,
और डिपेंड करता है आप कितना इसको Use करते हो वरना आपकी हार्ड डिस्क Corrupt (करप्ट) हो सकती है,
इसकी उम्र ज्यादा नहीं होती 6-7 साल चलती है बस मुश्किल से इसके बाद आपका जितना भी डेटा इसमें है सब खत्म हो सकता है।

दूसरी सबसे बड़े नुकसान की बात करे तो ये की,
अगर आपके हाथ से कोई Portable (पोर्टेबल)
हार्ड डिस्क नीचे गिर जाती है तो इसके पूरे चांसेज है कि वह खराब हो जाए या आपकी हार्ड डिस्क फैल हो जाए,
जिससे इसमें रखा आपका पूरा डेटा करप्ट हो सकता है।

तीसरी बात करे तो इसमें जितना आप डेटा ट्रांसफर करते है
तो हार्ड डिस्क ज्यादा मूव होने की वजह से काफी स्लो काम करने लग जाती है,
आपने देखा होगा जब आप कुछ नहीं फाइल ट्रांसफर करते हो तो कभी कभी बहुत ज्यादा स्लो होता है
और कभी कभी अपने आप सिस्टम डिस्कनेक्ट हो जाता है वह इसी कारण होता है।

चोथे नुकसान की बात करे तो जैसे कि मैने आपको पहले बताया था कि ये मैकेनिकल Device है
और इसके अंदर के Parts Move करते है जिससे कोई भी हार्ड डिस्क काम करती है तो ये थोड़ा ज्यादा पॉवर लेता है,
आपने देखा होगा कभी कभी आपका लैपटॉप भी अचानक जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है,
क्युकी आपकी हार्ड डिस्क स्लो काम कर रही है और पॉवर ज्यादा ले रही है इस वजह से ऐसा होता है।

मुझे लगता है अब आप HDD
के बारे में अच्छे से जान गए होंगे इसके फायदे और नुकसान भी समझ गए होंगे।
अब हम बात करते है कि SSD क्या होती है।

2. SSD क्या होती है? :-

इसका Full Form होता है Solid-State Drive(सॉलिड- स्टेट ड्राइव) अब Full Form से ही कुछ समझ आ रहा होगा की ये एक Solide ड्राइव है इसका मतलब ये है कि इसमें कोई Moving Part नहीं है, ये स्टोरेज Flash
की मदद से बनाई जाती है जिस तरह से रैम(RAM) बनाई जाती है।

अब बात करते है इसके फायदे और नुकसान कि।

* SSD Storage के फायदे (Benefits Of SSD Storage):-

सबसे पहली बात तो ये की इसकी स्पीड हार्ड डिस्क से कहीं ज्यादा होती है,
जो नॉर्मल हार्ड डिस्क होती है उसकी ट्रांसफर स्पीड और SSD की ट्रांसफर स्पीड को आप Compare भी नहीं कर सकते इतनी ज्यादा स्पीड होती है।

और दूसरी बात कि अगर आपके हाथ से गलती से SSD Storage
गिर जाती है तो बहुत हद तक आपका डेटा इसमें सुरक्षित रहता है आपका डेटा खराब होने से उसमे बच जाता है।
जो लोग बहुत ज्यादा Important काम करते है उनके लिए ये बहुत जरूरी होता है।

तीसरी बात की इसमें पॉवर बहुत बहुत कम लगती है, जिससे आपके लैपटॉप कि पॉवर limit
भी बढ़ जाती है और आपको अच्छा चार्जिंग बैकअप मिलता है।

और इसकी उम्र भी HDD
से बहुत बहुत ज्यादा होती है, क्युकी इसमें कोई Moving Part नहीं है
जैसी आप इसको लेकर आते है वैसी ही सालों साल रहती हैं।

ये तो बात हो है इसके फायदे के बारे में, और ऐसा नहीं है कि SSD के कुछ नुकसान नहीं है,
इसके भी कुछ Drawback है जो आपको पता होना चाहिए।

3. SSD STORAGE के नुकसान :-

सबसे बड़ी प्रॉब्लम तो इसके साथ ये है कि ये बहुत मंहगी है हार्ड डिस्क के मुकाबले बात करे तो
इसकी कीमत बहुत ज्यादा है आपको नॉर्मल 200GB
की SSD भी 3000Rs की पड़ेगी,
और जैसे अपन हार्ड डिस्क लगाते है जैसा काम होता है हम वैसी हार्ड डिस्क लगा लेते है कहने का मतलब ये है
कि बहुत बड़ी Capacity की SSD मार्केट में नहीं हैं,
अगर आप सोचते है कि 4 या 6TB की SSD लगा लो तो नहीं हो पाएगा क्युकी ये एक दम नई टेक्नोलॉजी है इसलिए ज्यादा Capacity नहीं है अभी और काफी महंगी है।

अगर आप नॉर्मल कंप्यूटर या लैपटॉप लेते हो तो आपको 500GB या 1TB तक SSD आसानी से मिल जाएगी लेकिन लेकिन है बहुत ज्यादा महंगी पड़ेगी आपको।

ये तो बात हुई SSD और HDD के बारे में।

अब यहां पर एक और स्टोरेज आती है SSHD
ये क्या होती है आइए अब इस पर बात करते है।

4. SSHD क्या होती है?

इसका Full Form होता है “SOLID STATE HARD DRIVE” (सॉलिड स्टेट हार्ड ड्राइव)।

ये आजकल कुछ नय कंप्यूटर या लैपटॉप में ज्यादा देखने को मिलती है,
Basically क्या होता है कि, इसमें 1TB
की HDD (हार्ड डिस्क) और 16, या 32 या फिर 128 या 200GB की SSD लगी होती है। इसमें क्या होता है कि,
जो आपका operating (ऑपरेटिंग)
सिस्टम है उसको SSD में लोड कर देते है जिससे आप जब भी कंप्यूटर Restart या On करते हो तो बहुत जल्दी On
हो जाता है। और नॉर्मल जो भी आपकी फाइल है उनको हार्ड डिस्क में सेव करते है।

दोस्तों अगर आप नया कंप्यूटर या लैपटॉप लेने का सोच रहे हो या
फिर पूराने कंप्यूटर या लैपटॉप को अपग्रेड करने का सोच रहे हो तो मेरी सलाह यही है कि आप उसमे 32GB
या फिर 128GB की SSD लगवा लो जिससे आपके सिस्टम की स्पीड बहुत अच्छी हो जाएगी और आपको ज्यादा प्रॉब्लम भी नहीं आयेगी।

तो सबसे अच्छा आपके लिए यहीं होगा कि कितना आपका बजट है उस हिसाब से 32, 128, या फिर 256GB
की SSD जरूर लगवाए और आपका पूरा प्रोग्राम उसमे सेव हो जाएगा जिससे आपके कंप्यूटर की स्पीड बढ़ जाएगी और HDD
पर ज्यादा लोड नहीं आएगा जिससे HDD की स्पीड भी अच्छी आएगी।

* conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आपको समझ में आ गया होगा की SSD क्या होती है HDD क्या होती है,
कौन सा आपके लिए बेस्ट है, SSHD क्या होता है, ये Article
बहुत ज्यादा जरूरी है जिनको नया कंप्यूटर उस लैपटॉप लेना है तो उसको ये पोस्ट जरूर शेयर करें ताकि उसको कोई प्रॉब्लम न आए,

बाकी आपको ये पोस्ट किसी लगी बताना मत भूलिए और आपको कौन से टॉपिक पर आर्टिकल चाहिए ये आप मुझे कॉमेंट सेक्शन में बता सकते है, मैं आपके लिए उसे पोस्ट कर दूंगा 😊

मुझे Instagram पर Follow कर लीजिए या फिर थोड़ा और इंतजार करो हम मिलेंगे अगले पोस्ट में।