Internet को किसने बनाया ? इन्टरनेट कब बना ?

अगर कोई आपसे पूछे कि Internet को किसने बनाया ? तो आप क्या जवाब दोगे, आज कल हम अपने दिन
के कई घंटे इसमें बड़े ही आसानी से दे देते है, और हम कभी नहीं सोचते की आखिर internet की
परिभाषा क्या है इसको किसने बनाया और इसका मालिक कौन है, अब तो इतना भी खराब मौसम क्यों न हो
लेकिन हमें बहुत ही आसानी से Internet मिल जाता है, लेकिन क्या आपको ये पता है कि हमारा इंटरनेट
हमेशा से ऐसा नहीं था।

Server क्या है ? और कैसे काम करता है ?

Cloud Computing क्या होती है ? और कैसे काम करती है ?

आज दुनिया बहुत आधुनिक हो चुकी है, और कई सालों का सफर कुछ ही घंटो में तय कर रहा है।
आसान Communication के ज़रिए दुनिया की अर्थवयवस्था पिछली सदी के मुकाबले ज्यादा बेहतर हो गई है।
इन अभी चीजों की वजह सिर्फ एक Network है जिसे हम इंटरनेट भी कहते है, जो काम इंसान हज़ारों सालों में
नहीं कर पाया Internet की मदद कि कुछ ही सालों में कर दिया, इंसानों की इतनी बेहतरीन सोचने और समझने
की शक्ति के बाद भी एक दूसरे से Communication करना काफी मुश्किल था। यूं तो वैज्ञानिकों ने बहुत
अविष्कार किए जो सबके लिए बहुत कारगर साबित हुए लेकिन Internet के अविष्कार के बाद पूरी दुनिया हमेशा
के लिए बदल गई। आपको ये जरूर जानना चाहिए, तो चलिए शुरू करते है।

1. Internet कब बना ?

इस आधुनिक Network की शुरुआत सन 1960 में हुई थी J.C.R. Licklider ने एक संस्था बनाई जिसको इन्होंने
नाम दिया DARPA(Defence Advance Research Project Agency) इस संस्था के द्वारा Linklider
ने एक Network बनाया जिसको इन्होंने नाम दिया integrated network
इस Network को बनाने का मकसद सिर्फ यही था कि पूरी दुनिया को एक दूसरे से जोड़ा जा सके। JCR
अपनी टीम के साथ इस नेटवर्क पर काम करते रहे साल 1974 में DARPA के दो अधिकारी Vint cerf और
Bob Kahn दोनों ने मिलकर TCP (Transmission Control Protocol) बनाया और integrated network का नाम बदलकर INTERNET रख दिया।

लेकिन इंटरनेट बनने के बाद भी एक Computer को दूसरे Computer से जोड़ना संभव नहीं था इस पर
बहुत Research चली कि आखिर एक कंप्यूटर को दूसरे से कैसे जोड़ा जाए और फिर साल 1976 में Robert
Metcalfe ने Ethernet Coaxial cable बनाया जिसके जरिए बहुत सारे कंप्यूटर एक दूसरे से Connect
किये जा सकें और किसी भी तरह का डेटा ट्रांसफर करना संभव हो सका।

जिसको Dr. Robert Metcalfe ने एक Particular नाम दिया जिसे आज हम Local Area Network (LAN)
कहते है। इसके बाद 1 January 1983 को DARPA के चीफ मेंबर Vint cerf और Bob Kahn ने इसका
नाम बदलकर ARPA Network में बदल दिया इसके बाद इन्होंने ip मतलब इंटरनेट Protocol बनाया जिसकी
मदद से हर कंप्यूटर कि Unique Id हो गई जिसे कोई भी एक्सेस कर सकता था।

2. Internet का आधुनिकरण :- 

इसके कई सालों के बाद तक बहुत Research चलती रही कि इसे हम और ज्यादा कैसे काम में ले सकते है
क्युकी अभी तक हम सिर्फ Simple Calculation और Data Transfer और 2D Gaming ही
कर पा रहे थे लेकिन सन 1984 में Dr. Jon Postel ने Domain Extension बनाया जिसे आज
हम (.com, .in) के नाम से जानते है।

इसके बाद वेबसाइट बनने लगी लेकिन वेबसाइट सिर्फ शहरों तक ही सीमित थी लेकिन फिर साल 1989 में
Vint cerf और Bob Kahn ने इंटरनेट को Commercialize कर ISP यानी इंटरनेट सर्विस प्रवाइडर
कंपनी बनाई और इंटरनेट की पूरी दुनिया में आम करना स्टार्ट कर दिया इससे पहले इंटरनेट सिर्फ Defence
और Government तक ही सीमित था।

इसके बाद सन 1991 में Tim Berners-Lee जो एक साइंटिस्ट थे इन्होंने WWW (World Wibe Web)
बनाया इसके द्वारा वेबसाइट को सारी दुनिया में एक्सेस करना संभव हो सका, जिसके बाद साल 1991
के बाद इंटरनेट ने बहुत तेजी से Growth की उसके बाद से कोई भी चीज इंटरनेट से छुपी नहीं रही

3. Internet की कामयाबी :-

साल 1995 में में Internet की Average Speed 28KB/S थी और उस समय इंटरनेट Use करने वालों की
संख्या करीब 1 करोड़ 60 लाख थी, एक अनुमान के मुताबिक उस समय दुनिया के सिर्फ 0.2% लोग ही इंटरनेट का
use कर रहे थे। और अब साल 2020 में Average Speed 11.03Mbps है और अब करीब 4.57 Billion
लोग इंटरनेट का use कर रहे है और ये संख्या रोज बढ़ती जा रही है।

एक अनुमान के मुताबिक Internet अगर पूरी दुनिया से सिर्फ 1 घंटे के लिए बंद हो जाए तो दुनिया की
अर्थव्यवस्था को 1 Trillion से ज्यादा का नुकसान हो जाएगा और दुनिया करीब 6 दिन पिछे हो जाएगी।

4. Conclusion :- 

हमनें आपको के पोस्ट के द्वारा यह समझाया है Internet को किसने बनाया ?
हमे पूर उम्मीद है कि अब आपको समझ में आ गया होगा। आप रोज इंटरनेट चलाते है तो आपको इतनी जानकारी
तो होना चाहिए। और सवाल या सुझाव है तो Comment कर सकते हैं बाकी अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो Share भी कर दीजिए।

1 thought on “Internet को किसने बनाया ? इन्टरनेट कब बना ?”

Comments are closed.