JioMart क्या है and online order कैसे करें | Whatsapp online Booking service in India

जैसा कि हम सबको पता है Jio जब भी आता हैं कुछ न कुछ धमाकेदार offer के साथ आता है, हम सबके सामने Jio 2016 में आया था और देखते ही देखते इसने पूरे मार्केट में मेह्ज़ कुछ ही दिनो मे अपनी पकड़ जमा ली थी, और jio ने फिर से इस बार भी बहुत बड़ी सर्विस लॉन्च कर दी है जिसका सीधा फयेदा आम लोगो को मिलने वाला हैं। आज की पोस्ट में हम Jio के नए प्लेटफार्म JioMart क्या हैं इसके बारे में बिस्तर से बात करेंगे।

Jio ने देश का पहला WhatsApp order booking service JioMart launch कर दिया है, और अभी ये देश के 200 से भी ज्यादा शहरो में अपनी सर्विस दे रहा हैं जैसे थाने, नवी, मुंबई, कल्याण, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, भोपाल आदि शहरों में JioMart ने फूड डिलीवरी की सर्विस देना शुरू कर दिया हैं, इसलिए आज की पोस्ट जिसका नाम JioMart क्या हैं इसमें आपको JioMart के फायदे और आप कैसे घर बैठे फूड ऑर्डर कर सकते हैं इसके बारे में आपको बताने वाले हैं।

आप सभी ने ये जरूर सुना होगा की फेसबुक ने Jio में करीब 4 बिलियन डॉलर का निवेश किया हैं और इसके कुछ दिन बाद JioMart लॉन्च होने की खबर आई थी जो ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस प्रदान करेगी, Jio का यह भी कहना हैं की यह ऑनलाइन बुकिंग मार्केट को हमेशा के लिए बदल कर रख देगा और Flipkart, Amazon जैसी बड़ी कंपनियों को सीधी टक्कर देगी।

JioMart क्या हैं?

JioMart एक e-commerce business है जो कि रिलायंस रिटेल के अन्तर्गत काम करता है और JioMart ने अपना WhatsApp Order Booking Service को लॉन्च किया है, इसकी मदद से हम घर बैठे ही सामान बुक कर सकते है।

हमें अगर कुछ भी समान या घर बैठे कुछ मंगवाना हैं तो हम अक्सर मार्केट जाते हैं लेकिन JioMart ने ग्राहकों की इसी परेशानी को समझते हुए उन्हें उनकी जरूरत का सामान घर पर ही उपलब्ध करवाने का सोचा और ऑनलाइन बुकिंग सर्विस को लॉन्च किया, क्योंकि अक्सर हम बाहर नहीं जा पाते हैं और हमें जरूरी सामान की जरूरत भी होती हैं।

जैसे कि खाने का सामान और Sanatizer वगेरह भी आप बुक कर सकते है, आप सभी को पता है कि जैसे Amazon 1 दिन में ऑर्डर डिलीवर करने का वादा करता है ठीक उसी तरह जिओ भी बोलता है कि हम भी 24-48 घंटे में आपका सामान आपके घर तक पहुंचा देंगे और बिना किसी डिलीवरी चार्ज और बेहतर रिटर्न के साथ।

जब JioMart आया था तब whatsapp पर ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई थी हालांकि उस समय महज कुछ ही शहरो में यह सर्विस थी मगर अब देश के लगभग ज्यादातर शहरो में यह सर्विस फैल चुकी हैं, कई लोगों को अभी भी यह नहीं पता की JioMart क्या हैं लेकिन आप यह जानकारी इस पोस्ट को पढ़कर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं

JioMart WhatsApp Order Booking Service का इस्तेमाल कैसे करें?

अब भी जिओ की सर्विस आती है तो लोग इसके लिए बहुत उत्साहित रहते है ठीक हमेशा कि तरह इस बार भी आम लोगो को ध्यान में रखते हुए जिओ ने ऑनलाइन सर्विस स्टार्ट कि है, चलिए अब हम जान लेते है कि अगर आप मुंबई में रहते हो तो आप इसका फायदा कैसे ले सकते हो।

1- सबसे पहले आपको +91 88500 08000 को अपने फोन में जियोमार्ट के नाम से सेव करना है

2- नंबर सेव करने के बाद आपको whatsapp पर आना है और JioMart नाम से सर्च करना है, अगर नाम नहीं आ रहा है तो Refresh करके देखें

3- अब आपको मैसेज में Hi लिखकर सेंड करना है

4- जैसे ही आपका मैसेज सीन होगा एक Auto Generated Reply आएगा जिसमे आपको एक लिंक और मैसेज लिखा मिलेगा, अब आपको उस लिंक पर क्लिक कर देना है,

5- अब आपको यहां नाम नंबर और आपका Area Pin Code डालना है

Order Book होने के बाद 1 या 2 दिन में आपके घर पर डिलीवरी हो जायेगी, अगर आपने ऑर्डर 7 PM से पहले किया हैं तो आपका ऑर्डर 2 दिन में डिलीवर हो जायेगा और इसके बाद किया तो डिलीवरी में कुछ समय लग सकता हैं।

JioMart Delivery और Payment Methods

Online Delivery प्लेटफार्म जैसे BigBasket, Grofers इनकी तरह JioMart अभी कस्टमर को डिलीवरी तारीख और समय चुनने का विकल्प नहीं दे रहा हैं, JioMart खुद अपनी सुविधा के अनुसार डिलीवरी करता हैं हालांकि कई शहरों में डिलीवरी जल्दी हो जाती हैं तथा कहीं पर थोड़ा ज्यादा समय भी लग रहा हैं।

हालांकि JioMart में आप कुछ भी ऑर्डर करेंगे तो 2 दिन में डिलीवरी हो जाती हैं और वहा आपको पेमेंट के कई सारे विकल्प भी दिए जाते हैं जैसे आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हो या फिर भारत में प्रचलित कैश ऑन डिलीवरी का भी फायदा उठा सकते हो।

ऑनलाइन पेमेंट ऐप JioMoney, PhonePe, Paytm, Mobikwik, Digital wallet option आदि का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।

JioMart में ऑर्डर कैसे ट्रैक करें?

जैसे ही आप JioMart की वेबसाइट या ऐप या फिर whatsapp से ऑर्डर बुक करते हैं तो आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज आता हैं “We will try to deliver your order in the next two days, however due to the current surge in orders it may be delayed further. Our team will be [in] touch with you regarding your order”.

आपका ऑर्डर dispatched होने पर भी आपको मैसेज आता हैं जिसमे बिलिंग एड्रेस तथा ऑर्डर id होती हैं। आप अपना ऑर्डर मैसेज में दी गई ट्रैकिंग ID से ट्रैक कर सकते हैं जिससे आपको अपने ऑर्डर की लोकेशन का पता आसानी से चल जाता हैं।

आप JioMart के मोबाइल एप तथा वेबसाइट से भी अपना ऑर्डर ट्रैक कर सकते हैं।

JioMart से related FAQs

आपका ऑर्डर बुक होने के बाद ऑर्डर आपके घर तक 2 दिन में डिलीवर हो जाता हैं।

ऐसे में आपको JioMart के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके अपने ऑर्डर की जानकारी प्राप्त करना चाहिए।

JioMart इन शहरों में अपनी सर्विस दे रहा हैं Thane, Navi Mumbai, Kalyan, Kolkata, Chennai, Bengaluru, Bhopal, Hyderabad, Ghaziabad, Noida, Gurgaon, Delhi, Nagercoil, Tadepalligudem, Rayagada, Darjeeling, Bodhan, Nokha, Faridabad, Cuttack, Bhubaneswar, Bokaro, Visakhapatnam, Salem, Meerut, Ahmedabad, Chandigarh, Agra, Mysuru, Coimbatore, Bhatinda and Trivandrum.

आपका अपना ऑर्डर JioMart की वेबसाइट या ऐप से आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।

ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कई सारे विकल्प मौजूद हैं जैसे गूगल पे, PhonePe, JioMoney आदि आप किसी भी app का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज की इस पोस्ट जिसका नाम JioMart क्या हैं तथा JioMart से ऑर्डर कैसे बुक करें हैं हमें पूरी उम्मीद हैं की आपको JioMart के विषय में अब सही जानकारी हो गई होगी।

अगर आपके मन में JioMart के विषय में और कोई सवाल या हमारे ब्लॉग के बारे में कोई सुझाव हैं तो हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं, नीचे दिए गए लिंक से आप हमारी अन्य पोस्ट भी पढ़ सकते हैं।

और पोस्ट पढ़िए –

5 फैक्ट दुनिया के सबसे फास्ट सुपरकंप्यूटर फुगाकु के बारे में?

Cryptocurrency क्या हैं | Cryptocurrency के कितने प्रकार होते हैं?

1 thought on “JioMart क्या है and online order कैसे करें | Whatsapp online Booking service in India”

  1. Very Valuable Content

Comments are closed.