लैपटॉप कि बैटरी का ख्याल कैसे रखे? लैपटॉप बैटरी

लैपटॉप की बैटरी का ध्यान रखना बहुत जरुरी है इसलिए आजकी पोस्ट लैपटॉप कि बैटरी का ख्याल कैसे रखे आपको जरुर पढना चाहिए, लैपटॉप को खरीदना ज्यादा बड़ी बात नहीं होती है लेकिन इसे सही से रखना तथा इसका सही से ध्यान
रखना बड़ी बात होती है क्यूंकि इससे लैपटॉप कि उम्र पर काफी असर पड़ता है। ज्यादातर सबसे
पहले हम इसमें रैम और प्रोसेसर की बात तो करते है लेकिन बैटरी कि बात कोई नहीं करता।

ज्यादातर लोगो को पता ही नहीं लैपटॉप कि बैटरी का ख्याल कैसे रखे ? लैपटॉप के लिए बैटरी
किसी पॉवरहाउस से कम नहीं होती है अगर पॉवर नहीं आएगी तो लैपटॉप किसी काम का नहीं रहेगा,
इसलिए आज आपको यह जानना बेहद जरूरी है।

अगर आपके पास लैपटॉप है तो आपके देखा होगा कुछ महीनों बाद बैटरी कि परफॉर्मेंस पर फर्क
दिखने लगता है क्यूंकि हम कभी उसका ख्याल रखते ही नहीं।

पुराना लैपटॉप लेने से पहले यह बातें ध्यान रखे ?
लैपटॉप इतने महंगे क्यों होते है?

लैपटॉप कि बैटरी का ख्याल कैसे रखे ?

सबसे बड़ी गलती जो लगभग सभी लोग करते है कि लैपटॉप कि चार्जिंग लगा कर छोड़ देते है इससे बैटरी पर बुरा असर पड़ता है लेकिन अब काफी स्मार्ट पोर्ट लैपटॉप आने लगे है की अगर बैटरी फुल चार्ज हो गई है तो अपने आप चार्ज होना बंद हो जाता है।

सैटिंग में जाकर लैपटॉप के पॉवर को एडजस्ट करें और स्क्रीन ब्राइटनेस को थोड़ा कम करें जिससे जल्दी पॉवर खाली भी नहीं होगी तो लैपटॉप पर भी अच्छा असर होगा।

कोशिश करें कि वाईफाई और ब्लूटूथ को काम न पड़ने पर बंद रखे जिससे यह एक्स्ट्रा बैटरी नहीं लेगा और एक बार यह नहीं चैक करें कि बैटरी कहीं से डेमेज तो नहीं है। ये तो हुई बहुत थोड़ी सी बातें अब आपको डिटेल में समझते है कि लैपटॉप कि बैटरी का ख्याल कैसे रखे ?

लैपटॉप को चार्ज कब करना चाहिए

बहुत सारे लोग यह सवाल ज्यादा करते है कि हमे अपने लैपटॉप को कितना और कब चार्ज करना चाहिए जिससे बैटरी पर ज्यादा असर न हो।

देखिए अगर बैटरी का सही खयाल रखना है तो उसकी चार्जिंग 40%- 80% रखे, को नई बैटरी
आती है वह फुल चार्ज होने पर चार्ज होना बंद हो जाती है लेकिन पुरानी बैटरी में आपको चार्जिंग
करते समय खास ध्यान रखना होता है तथा वह लैपटॉप को गरम भी कर देती है जिससे लैपटॉप ज्यादा पॉवर डिमांड करने लगता है।

जो नई जेनेरेशन कि लिथियम बैटरी आती है वह फुल चार्ज होने पर सही वर्क करती है इसलिए उन
बैटरी को 40% से नीचे न आने दे तथा उसको चार्ज करें। आम बैटरी को हर वक्त चार्ज करने से बैटरी
ओवर हीट होने लगती है जिससे बैटरी जल्दी खराब हो जाती है।

अगर आपके पास नया लैपटॉप है तो उसमें इतना सोचने कि बात नहीं है क्यूंकि उसमे स्मार्ट बैटरी होती है।

लैपटॉप के चार्जिंग टिप्स

अब लगभग सभी लैपटॉप कि बैटरी फिक्स आती है मतलब आप उसे निकाल या रिप्लेस नहीं कर सकते
हलांकी कुछ सालो बाद लैपटॉप कि बैटरी खराब हो ही जाती है। लेकिन अगर आप उसका खयाल रखेंगे
तो जल्दी खराब नहीं होगी।

1. लैपटॉप को कभी भी पूरा डिस्चार्ज न करें, सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप इसे 40 – 80%
पर रखे जिससे बैटरी खुद अपने आप को ऑप्टिमाइज़ कर सकती है, पुराना लैपटॉप है तो उसमे खास ध्यान रखें।
2. यह देख के कि लैपटॉप ओवर हीट नहीं करता और उसमे लगे कूलिंग फैन भी सही से काम कर
रहे है कभी कभी बैटरी ओवर चार्ज हो जाती है क्यूंकि सब चार्जिंग के बावजूद उसको चार्ज में
लगाकर रखते हो।
3. अगर कुछ पोर्ट और सॉफ्टवेयर काम में नहीं आ रहे है तो उन्हें बंद कर दें और लैपटॉप को
सेविंग मोड या ईको मोड पर रखे जिससे बैटरी जल्दी नहीं उतरेगी और इसकी उम्र बढ़ने में मदद मिलेगी।

इससे थोड़ा लेकिन आपकी बैटरी पर असर पड़ेगा और यह भी चैक करे कि कोई फालतू सॉफ्टवेयर तो
रन नहीं हो रहा है पता लगाने पर उसको हटा दें, अब मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे पता लगाए
कि बैटरी को रिप्लेस करना है?

क्या बैटरी को बदलने कि जरूरत है ?

यह पता लगाने के 2 तरीके है लेकिन एक तरीके में बैटरी को निकलना होगा जो मैं आपको नहीं बताने वाले क्यूंकि मैं नहीं चाहता बैटरी को कुछ भी नुकसान पहुंचे।

1. अगर लैपटॉप को चार्ज कर रहे है तो पॉवर कार्ड को निकाल दें
2. अब लैपटॉप को बंद कर दें
3. पॉवर बटन दबाकर लैपटॉप को रिस्टार्ट करें
4. रिस्टार्ट होने के बाद कीबोर्ड से ईएससी की को प्रेस करें
5. स्टार्ट उप मेनू आने के बाद अब सिस्टम डायग्नोस्टिक्स पर क्लिक करें
6. अब बैटरी टेस्ट कर क्लिक करें
7. फिर से पॉवर कोर्ड को लैपटॉप से कनेक्ट करें
8. अब स्टार्ट बैटरी टेस्ट बटन पर click करें।

बैटरी टेस्ट पूरा होने के बाद वहां बैटरी का स्टेटस दिखाई देगा, कैसे ओके, कलीब्रेट, वीक, वेरी वीक, रिप्लेस, नो बैटरी। इसमें आपको पता चल जाएगा कि मेरे बैटरी कि क्या हालत है और ज्यादा खराब होने पर लैपटॉप के मॉडल नंबर से नई बैटरी भी मंगवा सकते है।

बैटरी को बचाने कि कुछ टेक्नीक

1. ब्राइटनेस कम रखे
2. वाईफाई और ब्लूटूथ को बंद रखे
3. पॉवर सैटिंग को बदले
4. लिमिट में चार्ज करें

निष्कर्ष

दोस्तों आज मैंने आपको समझाया की लैपटॉप कि बैटरी का ख्याल कैसे रखे ? तथा लैपटॉप कि बैटरी के लिए कुछ टिप्स भी बताई, मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपके लिए बहुत जानकारी भारी रही होगी,

अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला तो हमे जरूर बताए, और अगर आपके इस पोस्ट से जुड़े को सवाल है तो हमसे कॉमेंट बॉक्स में आसानी से पूछ सकते है। जो बातें मैंने आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताई है इनका ध्यान रखे इससे आपकी बैटरी कि उम्र सुधरेगी।