दोस्तों अगर आपमें कुछ कर दिखाने का सुकून हैं तो आप किसी भी परिस्थिति में खुद को साबित कर
सकते हो यह कहानी हैं मीराबाई चानू की जिन्होंने हाल में ही 24 जुलाई 2021 के ओलंपिक में 49
किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए पहला रजत पदक जीता हैं, इसलिए आज आपको बताने वाले हैं की Mirabai Chanu Biography in
Hindi | मीराबाई चानू का जीवन परिचय?
सफलता कभी किसी को रातों रात नहीं मिलती उसके लिए कई सालों की कड़ी मेहनत होती हैं को
ज्यादातर लोगों को अक्सर दिखती नहीं हैं।
मीराबाई चानू ने जो भारत के लिए करके दिखाया हैं उसके लिए पूरे भारत को गर्व हैं क्योंकि जब
परिस्थिति आपके हक में नहीं होती उस समय कुछ कर दिखाना बहुत बड़ी बात हैं।
Mirabai Chanu Biography in Hindi
दोस्तों Saikhom Mirabai Chanu का नाम इतना ज्यादा चर्चा में इसलिए हैं क्योंकि इस साल टोक्यो में हो रहे ओलंपिक में भारत से शामिल होने वाली महीना खिलाड़ियों में से वह केवल अकेली खिलाड़ी शामिल हुई हैं।
और मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में भारत की तरफ से सिल्वर मेडल पर जीत हासिल की है, मीराबाई चानू भारतीय भारोत्तोलन खिलाड़ी (indian Weightlifting) हैं,
मीराबाई चानू की ओलंपिक जीत पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें जीत की बधाई
दी और भारत के ग्रह मंत्री ने भी जीत की बधाई ट्वीटर के माध्यम से दी।
7 फरवरी साल 2019 में सैखेम मीराबाई चानू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड के चियांग-मे
आयोजित ईजीएटी कप में 48 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
मीराबाई चानू ने 48 किलोग्राम वर्ग में कुल 192 किलो वजन उठाकर सिल्वर लेवल ओलिंपिक
पात्रता स्पर्धा में स्वर्णिम सफलता हासिल की हैं।
इस सफलता से उन्हें 2020 में आयोजित होने वाले टोक्यो ओलिंपिक के लिए अतिम रैंकिंग में मदद मिलेगी।
मीराबाई चानू का जन्म (Mirabai Chanu date of birth)
दोस्तों मीराबाई चानू का जन्म 8 अगस्त 1994 में मणिपुर के पूर्व में स्तिथ इम्फाल से 20 किलोमीटर दूर नोंगपोक काकचिंग गांव में हुआ था, उनके 6 भाई बहन है जिनमे मीराबाई चानू सबसे छोटी हैं।
उनका परिवार शुरुवात से ही आर्थिक रूप से सक्षम नहीं था इसलिए मीराबाई चानू को अपने भाई सैखोम सांतोंबा मीतेई के साथ पहाड़ों पर लकड़ी बिनने के लिए जाते थे।
मीराबाई की प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव में ही हुई और उनकी मां का कहना हैं की वह बचपन से ही
खेलखुद में शामिल थी और स्कूल के दिनो से ही घर में मेडल लाना शुरू हो गया था।
मीराबाई चानू के कोच का नाम (mirabai chanu coach name)
मीराबाई चानू की कोच का नाम कुंजारानी देवी हैं तथा कुंजारानी देवी खुद एक weight lifter हैं और वह उसकी खिलाड़ी भी रह चुकी हैं।
मीराबाई चानू कौन से खेल की खिलाड़ी हैं?
मीराबाई चानू भारतीय भारोत्तोलन खिलाड़ी (indian Weightlifting) हैं, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भारत की तरफ से weight lifting
में सिल्वर मेडल जीता।
मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल कब जीता?
दोस्तों मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल 24 जुलाई 2021 में जीता था यह मेडल इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि इस साल टोक्यो में हो रहे ओलंपिक में भारत की तरफ से सिर्फ मीराबाई चानू ने हिस्सा लिया था।
भारत की तरफ से मीराबाई चानू ने जीत दर्ज की और भारत को गोरांवित किया, ऐसा नहीं हैं वो रातों
रात ही इतने बड़े मुकाम पर पहूंच गई,
वल्कि वो बचपन से ही कड़ी मेहनत कर रही थी और उन्हीं आप स्कूल में ही कई सारे मेडल और
अवार्ड जीते थे।
मीराबाई चानू का करियर और रिकॉर्ड (Mirabai Chanu Career and Records)
दोस्तों मीराबाई चानू शुरुवात से ही इस वेटलिफ्टिंग में प्रैक्टिस कर रहीं हैं और इसी वजह से उन्होंने
महज 12 साल की उम्र में अंडर 15 का खिताब जीत लिया था।
इसके बाद 17 साल की उम्र में जूनियर चैंपियन बन गई, आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण उन्हें कई परेशानी का सामना भी करना पड़ा।
वर्ष 2014 में मीराबाई ने ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में भी 48 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीता था.
2016 में मीराबाई रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था परंतु इस ओलंपिक में इन्हें कोई भी पदक नहीं मिला था.
वर्ष 2016 में ही इन्होंने साउथ एशियन गेम्स जो कि गुवाहाटी में आयोजित हुए थे. उसमें उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था.
2017 में वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 48 किलोग्राम वर्ग में मीराबाई ने गोल्ड मेडल हासिल किया था.
वर्ष 2018 में चोट के चलते मीराबाई एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाई थी.
मीराबाई ने कौन से अवार्ड जीते?
दोस्तों Mirabai Chanu Biography in Hindi | मीराबाई चानू का जीवन परिचय? यह जानने के बाद अब जानते हैं की मीराबाई ने कौन कौन से अवार्ड जीते?
भारत की तरफ से मीराबाई ने कई सारे अवार्ड और सम्मान जीते हैं जैसे,
1. साल 2018 में मीराबाई को भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।
2. इसके बाद 2018 के ही मीराबाई चानू को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा भारत का सर्वश्रेष्ठ खेल अवार्ड राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया।
निष्कर्ष
दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद हैं कि आज की पोस्ट जिसका नाम Mirabai Chanu Biography in Hindi | मीराबाई चानू का जीवन परिचय? उम्मीद हैं आपको इस पोस्ट से आज कुछ नया जरूर सीखने को मिला होगा।
मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीत कर भारत का नाम देश विदेश में रहने वाले भारतीय को भी गर्व से भर दिया हैं।
आपसे गुजारिश हैं की इस पोस्ट को आपके दोस्तों और अपनी फैमिली मेंबर को भी जरूर भेजें, अंत
तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
अन्य पोस्ट पढ़े:-
किसी भी गाने का नाम कैसे जाने?
LIC Full Form In Hindi | LIC का हिंदी फुल फॉर्म?
Cryptocurrency क्या हैं | Cryptocurrency के कितने प्रकार होते हैं?
JSP Full Form in Hindi | JSP ka full form kya hain?
1 thought on “Mirabai Chanu Biography in Hindi | मीराबाई चानू का जीवन परिचय?”
Comments are closed.