RAM क्या होती है? मुझे लगता है जिसके पास भी फोन या कंप्यूटर होगा उसने ये शब्द ज़रूर सुना होगा,
और अगर हम नया फोन या लैपटॉप लेते है तो सबसे जरूरी चीज होती है कितने GB RAM वाला मोबाइल या कंप्यूटर ले।
क्युकी मोबाइल हो हा कंप्यूटर अच्छी RAM होना बहुत जरूरी है, और सबसे ज्यादा जरूरी है कोन सी Category की RAM आप लेते हो ताकि आपको दिक्कत ना हो, अगर आपको नहीं पता कि कोन सी RAM लेना चाहिए या RAM क्या होती है ? तो आज हम आपको बताने वाले है की RAM क्या होती है, और आपके मोबाइल या लैपटॉप में कितनी RAM होनी चाहिए।
RAM क्या होती है ?
दोस्तों सबसे पहले बात करते है RAM होती क्या है,
RAM का Full Form होता है रैंडम एक्सेस मैमोरी (Random Access Memory)
जैसा इसका Full Form है इससे हमें कुछ भी पता नहीं चल रहा है, RAM क्या होती है आइए एक उदाहरण से समझते है,
दोस्तों मान लो आप किसी ऑफिस में बैठे हो और आपकी काम करने के लिए एक फाइल की जरूरत है,
और वह फाइल किसी दूसरे कमरे में रखी है, तो आप क्या करेंगे,
सीधी बात है आप जाएंगे और फाइल लेकर आएंगे और उसको अपनी टेबल पर रखकर काम करने लगेंगे,
मान लो अब आपके पास ऐसा काम है जहां आपको बहुत सारी फाइल की जरूरत है,
तो आप फिर से जाएंगे और सारी फाइल लेकर आ जाएंगे अगर आपकी टेबल बड़ी है तो आप आसानी से सारी फाइल उसपर रख सकते है, लेकिन अगर आपकी टेबल छोटी है तो आपको पहले कुछ फाइल उस कमरे में वापस रखनी पड़ेगी ताकि आपकी सारी फाइल उस टेबल पर आ जाए और जब जरूरत पड़े वहीं से फाइल उठाओ और कर लो।
अब शाम को जब आप ऑफिस से घर जाओगे तो सारी फाइल फिर से उस कमरे में रख दोगे, तो RAM भी ऐसे ही काम करती है।
RAM क्या होती है ?
आपके फोन में ज्यादा RAM है तो आप जब 3-4 App ओपन करते हो
और उसमें काम करते हो तो आपका फोन एक दम अच्छा चलता है क्युकी यहां पर
आपकी टेबल की तरह ही जगह ज्यादा है इसलिए सब कुछ अच्छे से हो जाता है और फोन अटकता नहीं है,
लेकिन अगर आपके फोन या कंप्यूटर की RAM
कम होती है तो आपने 3-4 App
खोलकर रखे है और अगर आप एक और App
ओपन करते हो तो पहले वाले 3-4 App
में से 1 App बंद हो जाएगा और वह App
ओपन हो जाएगा जिसको आप ओपन करना चाहते हो,
क्युकी यहां आपकी टेबल पर जगह बहुत काम है और अगर आप ज्यादा फ़ाइल को रखना चाहते हो
तो पहले आपको कुछ फाइल वहां से हटानी होगी तब आप रख पाएंगे ठीक ऐसे ही RAM काम करती है फोन में।
मुझे लगता है अब आपको समझ आ गया होगा की RAM
क्या होती है,
अब मैं आपको बताता हूं कि RAM काम कैसे करती है ?
How Does RAM work ?
RAM कैसे काम करती है ?
अब जो आपके पास टेबल थी वह आपकी RAM
है और जो कमरा था वह आपकी स्टोरेज है(मतलब 4GB, 8GB, 16GB etc..)
जितना खर्चा मैमोरी कार्ड (4GB,16GB) को नहीं आता उससे ज्यादा खर्चा 1GB की RAM बनाने में आता है,
क्युकी RAM की स्पीड बहुत ज्यादा होती है किसी मैमोरी कार्ड या हार्ड ड्राइव की तुलना में,
और RAM का काम स्टोरेज से काफी अलग होता है, और RAM काम करती है CPU को जो भी फाइल चाहिए उसको जल्दी से जल्दी पहुंचने का,
मान लीजिए आपने कोई गेम इंस्टॉल किया है, तो वह इंस्टॉल होगा आपकी मैमोरी में, RAM
का काम तो हो गया उसको जल्दी से लोड करके आपके सामने लाने का बस, और जैसे कि वह गेम आपने ओपन किया तो तुरंत उठ कर वह पूरा गेम RAM में लोड हो जाता है, और CPU से RAM तक एक कनेक्शन बन जाता है उस गेम कि Information को जल्दी जल्दी Receive और Donate करने के लिए जिससे आपका गेम बहुत अच्छे से चल पाता है
अगर आपकी RAM
ज्यादा होगी तो उसमे Receive और Donate करने की स्पीड भी ज्यादा होगी जिससे वह गेम और ज्यादा फास्ट चलेगा।
इसलिए अगर आपके कंप्यूटर या फोन में RAM ज्यादा होगी तो आप एक साथ 10-15 App चला सकते हो, क्युकी RAM
के पास अच्छी खासी जगह होती है और CPU भी किसी App को बाहर नहीं निकलता जिससे आपका फोन या कंप्यूटर में एक साथ कई काम हो जाते है और आपका फोन या कंप्यूटर अटकता भी नहीं है।
अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की RAM
काम कैसे करती है,
अब मैं आपको बताता हूं कि कितनी GB RAM आपके फोन या कंप्यूटर के लिए सही रहती है।
कितनी GB RAM सही होती है ?
अब बात करते है कि हमारे फोन या कंप्यूटर के लिए कितनी RAM होनी चाहिए,
देखिए आज के जमाने में मॉडर्न फोन आते है जिसे हम स्मार्टफोन कहते है
इसमें आज के टाइम पर 2 GB RAM होगी तो मजा नहीं आएगा थोड़ी दिक्कत हो सकती है,
क्युकी आजकल के टाइम पर App की साइज भी बड़ी होती है, जैसे अगर हम Facebook को ओपन करते है तो कम कम 200-300MB ले लेता है,
और जितने भी App अब आते है वह सब बड़ी बड़ी साइज के होते है जिससे RAM
जल्दी भर जाती है और फिर दिक्कत होती है, और अगर आप Multitasking करते है ज्यादा Apps का Use करते है तो 2GB आज के टाइम पर आपको दिक्कत से सकती है।
और मैं आपको एक बात बता दू आप अपना फोन लेने के बाद कभी भी RAM नहीं बढ़ा सकते,
जैसे आप चाहते है कि मेरा फोन अटक रहा है तो RAM बढ़ा लू तो आप ये काम फोन के साथ नहीं कर सकते, अगर आपके आप लैपटॉप या कंप्यूटर है तो आप बिना किसी परेशानी के चाहे जितनी बार उसको बढ़ा सकते है।
कुछ लोगों को गलत फहमी है कि, अगर मैं अपने फोन को Root कर लूं तो उसकी RAM बढ़ा सकते है,
अगर आप भी ऐसा सोचते है तो मैं आपको बता हूं Root करने से उल्टा फोन Slow हो जाता है क्युकी Root करने से सारे Apps को RAM
में डाल देगा जिससे आपका फोन और ज्यादा Slow
हो जाएगा।
मुझे उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा कि आपके फोन या कंप्यूटर के लिए कितनी GB RAM सही होगी।
चाहिए अब मैं आपको बताता है कि RAM
किस- किस Category की होती है ?
RAM कितने Category की होती है।
दोस्तों अब अगर RAM कि Category की बात करे तो इसमें आती है उसकी स्पीड, ऐसा नहीं है कि सभी 1GB की
RAM एक जैसी होती है ऐसा बिल्कुल भी नहीं है
उनकी स्पीड भी अलग अलग होती है, RAM में एक Clock लगी होती है जिससे वह काम करती है
सीधी सी बात है जितनी अच्छी RAM लेंगे उतनी अच्छी उसकी स्पीड आएगी।
RAM 4 प्रकार की होती है
1. DDR1
2. DDR2
3. DDR3
4. DDR4
जितनी ज्यादा DDR वाली RAM लोगे उतना अच्छा आपका फोन और कंप्यूटर चलेगा।
तो RAM
एक ऐसी चीज है जिसे हमें सोच समझकर खरीदना चाहिए।
मुझे अब लगता है कि आपको समझ आ गया होगा कि,
RAM क्या होती है, और RAM कोन सी लेना चाहिए,
अगर आपने कुछ नया सीखा और अगर आपके घर में किसी को ये सब नहीं पता तो उनको ये पोस्ट ज़रूर शेयर करे ताकि उन्हें भी पता चले की ये RAM होती क्या है।
👍👍👍 nice info