UPCPMT Full Form In Hindi | UPCPMT Ka full form kya hai?

दोस्तों आज के समय में किसी भी बड़े कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम देना ही होती हैं इसके बिना एडमिशन लगभग नहीं होता हैं उसी एग्जाम में से एक हैं UPCPMT Full Form In Hindi | UPCPMT Ka full form kya hai?

इसलिए आज इस पोस्ट में आपको UPCPMT फुल फॉर्म और क्या यह एंट्रेंस एग्जाम NEET से अलग हैं यह भी जानने को मिलेगा।

भारत में एंट्रेंस एग्जाम की शुरुवात इसलिए की गई ताकि जो हकदार हैं उन्हें ही एडमिशन पहले मिले और वो आगे भी मेहनत जारी रखे, लेकिन अब लगभग हर जगह जाती और धर्म आ गए हैं

जिसकी वजह से कभी कभी सही कैंडिडेट को मौका नहीं मिलता और उन्हें निराश होना पड़ता हैं, कई लोग इस एग्जाम को NEET एग्जाम ही मानते हैं इसलिए आज आपको इस पोस्ट को बहुत ध्यान से पढ़ना चाहिए।

UPCPMT Full Form In Hindi

दोस्तों UPCPMT का फुल फॉर्म “Uttar Pardesh Combined Pre Medical Test” होता हैं।

अगर जिस भी स्टूडेंट को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना हैं तो उसको यह परीक्षा देनी होती हैं।

UPCPMT क्या है?

दोस्तों ऐसे छात्र जिन्हे अपना करियर मेडिकल लाइन में बनाना हैं तो उन्हें सबसे पहले उसकी डिग्री लेनी होती हैं और डिग्री लेने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना पड़ता हैं।

क्लास में पीली टीशर्ट पहने एक लड़का हस रहा हैं जिसने चश्मा भी लगाया हुआ हैं. UPCPMT Full Form In Hindi

और जैसा की आप लोगों को पता हैं आजकल बिना परीक्षा के अच्छे इंस्टीट्यूट में एडमिशन नहीं मिलता है इसलिए स्टूडेंट्स को UPCPMT परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता हैं।

यह परीक्षा केवल उत्तर प्रदेश में होती हैं कहने का मतलब हैं की पूरे देश में मेडिकल साइंस कॉलेज में एडमिशन के लिए NEET परीक्षा देनी पड़ती हैं लेकिन उत्तर प्रदेश में UPCPMT परीक्षा देना होता हैं।

बड़ी डिग्री या फिर अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए हमें कई बार एंट्रेंस एग्जाम देना होता हैं उसके बाद ही हमारा सिलेक्शन होता हैं और हमें कॉलेज मिलता हैं।

UPCPMT परीक्षा के लिए eligibility क्या हैं?

ऐसे छात्र जिन्हे यह परीक्षा देना हैं और अच्छे इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेना हैं उन्हें यह प्वाइंट बहुत ध्यान से पढ़ना चाहिए, क्योंकि आगे हम यह बताने वाले हैं इस एग्जाम के लिए उम्र की सीमा से लेकर पढ़ाई कहां तक चाहिए यह सब आपको जानने को मिलेगा।

Age Limit

जिसे भी यह फॉर्म भरना हैं उसे 31 दिसंबर 2021 तक कम से कम 17 साल का हो जाना चाहिए।

Qualification

इसके लिए आपका 12th पास होना बेहद जरूरी हैं और आपका विषय साइंस होना चाहिए जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बायोलॉजी आदि विषय आते हो।

Marks

General Category में आने वाले छात्रों को कम से कम फिजिक्स। में 50% होना चाहिए।

UPCPMT 2021 सिलेबस

दोस्तों UPCPMT Full Form In Hindi यह जानने के बाद अब आपको बताते हैं की UPCPMT 2021 के लिए क्या सिलेबस हैं।

UPCPMT 2021 के सिलेबस में 10 और 12 का ही सिलेबस पूछा जाता हैं जिसमे यह शामिल होते हैं,

Biology

Structural composition of plants
Improvement in food production
Cell- structure, and function
Ecology and Environment
Diversity in plants
Plant physiology and genetics

Physics

Laws of motion
Physical properties of matter
Oscillations and Waves
Physical-world and Measurement
Rigid body and motion of the particles
Pure dynamics
Work, Energy & Power
Gravity
Thermodynamics

Zoology

The diversity of the living world
Biodiversity & Conservation
Structural composition of animals
Biology and human welfare
Human physiology
Biotechnology and its Applications
Genetics and Development

Chemistry

Some basic concepts of chemistry
Chemistry in everyday life
Atomic structure
Classification of elements and attributes of recurrence
Aldehyde, Ketone & Carboxylic Acid
Organic Molecules
Polymer
Chemical Bonding and Molecular Structure
Haloalken and Haloaerin
States of matter – gas, and liquid
Organic chemicals – some basic principles and techniques
Oxidation-reduction reactions
Electrochemistry
Theory & Process of extraction of elements
Chemical kinetics
Hydrogen
S- Block Elements (Alkali and alkaline earth metals)
P- Block Elements
D & F- Block Elements
Solid State
Coordination Compounds
Environmental Chemistry
Fusion
Chemical equilibrium
Home Chemistry
Hydrocarbon
Alcohol, Phenyl & Ether
Nitrogen-containing organic compounds

निष्कर्ष?

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद हैं की यह पोस्ट जिसका नाम UPCPMT Full Form In Hindi हैं इससे आज आपको नया जरूर सीखने को मिला होगा।

हमारे भारत देश और दुनिया के कई देशों में कोरोना बहुत विकराल स्थिति में हैं जिसकी वजह से कई सारी परीक्षाएं स्थगित हुई हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरे अवसर से कम नहीं हैं क्योंकि,

अब आपको ज्यादा टाइम भी मिल गया हैं जिसका आपको फायदा जरूर उठाना चाहिए। मुझे उम्मीद हैं आज की पोस्ट से आपको जरूर कुछ सीखने को मिला होगा, अगर आपके मन में अब कोई सवाल या कोई सुझाव हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।