दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा की Vector और Raster image क्या है ? और दोनों में क्या अंतर है ?
आपने अक्सर देखा होगा की जब आप किसी फोटो को zoom करते है तो उसके pixel ख़राब होने लगते है
लेकिन कई फोटो ऐसी भी होती है जिसे कितना भी zoom
कर लो उसे कुछ नही होता मतलब की उनकी quality ख़राब नही होती.
Vector और Raster image क्या है ? इसे समझने से पहले आपको जानना होगा की pixel क्या होते है क्यूंकि बिना इसके आप समझ नही पाओगे.
Pixel क्या होते है ?
Smallest Programmable visual element को pixel कहा जाता है. pixel दो शब्दों से मिलकर बना है Picture + element. आसान शब्दों में समझाऊ तो, जो फोटो आप मोबाइल या कंप्यूटर में देखते हो वह छोटे छोटे block से मिलकर बनी होती है तो उस फोटो का सबसे छोटा block और सिंगल block को हम pixel कहते है.
कोई भी फोटो हजारो लाखो pixel से मिलकर बनी होती है यानी की उसमे लाखो छोटे छोटे block होते है जिसमे कलर होते है तभी आपको फोटो में कलर दिखता है. अगर फोटो को zoom करते है तो ये block हमें दिखने लगते है.
Raster image क्या होती है ?
जिन फोटो में उनकी pixel साइज़ पहले से फिक्स होती है उसे हम Raster image कहते है. आप जो भी फोटो इन्टरनेट से डाउनलोड या फिर अपने कैमरा से क्लिक करते हो वह सभी Raster image होती है. जिसमे उनके pixel की साइज़ और कलर सब फिक्स होते है.
Image Source :- Quora
अगर आप उन्हें zoom करेंगे तो उसमे छोटे छोटे dot या फिर block दिखते है उन block में black और
white कलर दिखता है. अब क्यूंकि उस फोटो के pixel साइज़ पहले से फिक्स थे, इसलिए जब आप उस फोटो
को zoom करते हो तो उसके pixel के बीच की गैप बढ़ने लगती है जिससे हमें zoom करने पर फोटो
blur या फिर ख़राब दिखती है.
अगर आप जानना चाहते हो की फोटो Raster है या Vector. अगर फोटो के पीछे PNG, JPEG, TIFF, PSD, BMP ये लिखा है इसका मतलब ये Raster image है.
PNG – Portable Network Graphics
JPEG – Joint Photographic experts Group
Tiff – Tagged image format File
GIF – graphics Interchange format
Vector image क्या होती है ?
जो object point, curve, line या किसी बेसिक object से बना होता है उसे Vector image या Vector ग्राफ़िक्स कहते है. Vector image की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है की इसे आप जितना भी zoom कर लो ये अपनी quality कभी ख़राब नही करता है, क्यूंकि ये कुछ Mathematical Calculation से बना object होता है.
जैसे ही हम फोटो को zoom करते है तो फोटो अपने आप Mathematical Calculation को इस्तेमाल करके अपने आप को उस साइज़ में adjust कर लेता है जिससे हमें zoom करने के बाद भी फोटो अच्छी दिखती है. इस फोटो का साइज़ भी कम होता है इसलिए इसे printing के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.
Vector image के ये कुछ file format है.
Ai – Adobe illustrator
eps – Encapsulated PostScript
pdf – portable document format
svg – Scalable Vector Graphics
Raster से Vector में कैसे चेंज करें ?
आप बहुत आसानी से फोटो को Raster से Vector मेंबदल सकते है. गूगल पर जाकर सर्च कीजिये Vectormagic इस वेबसाइट से आप ऑनलाइन अपनी फोटो को Raster से Vector में बदल सकते है.
अगर आपके कंप्यूटर में Adobe illustrator है तो आप इससे भी convert कर सकते हो लेकिन बहुत लोगो के
पास ये सॉफ्टवेर नहीं होता क्यूंकि ये थोडा महंगा है इसलिए आप ऑनलाइन टूल को ही इस्तेमाल करो उसमे सबसे
आसान है.
निष्कर्ष
मुझे पूरी उम्मीद है की अब आपको समझ आ गया होगा की Vector और Raster image क्या है ? और हम कैसे Raster से Vector में बदल सकते है.
जो लोग फोटोग्राफर है या जो लोग फोटो एडिटिंग का काम करते है उन्हें ये पता ही होना चाहिए क्यूंकि एक गलत file फॉर्मेट से पूरी फोटो ख़राब हो सकती है इसलिए अपने दोस्तों को भेजो ताकि उन्हें भी ये पता चल सके.
अगर पोस्ट से कुछ सिखने को मिला या फिर इस पोस्ट को
लेकर कुछ सवाल या सुझाव है तो निचे कमेट बॉक्स में बेझिझक पुच सकते है. मुझे उम्मीद है इस पोस्ट
के माध्यम से आपको आपके सवालो के जबाब मिल गये होंगे, अंत तक पोस्ट पढने के लिए आपका बहुत बहुत
धन्यवाद