दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं की, YouTube Shorts क्या है ? और कब रिलीज़ होगा. वैसे तो इसका
Announcement काफी समय पहले हो गया था लेकिन जब से tik tok बंद हुआ है जब से आपने देखा होगा
बहुत सी कंपनी अपने App launch कर रहीं है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचा जा सके।
अब बहुत सी सॉफ्टवेयर कंपनी मौजूद है जिन्होंने अपने app भी निकाल दिए है तो गूगल इससे कैसे पिछे हट
सकता था, Tik tok बंद होने के बाद लोग इसका बेसब्री से
इंतज़ार का रहे थे लेकिन अब उनका इंतज़ार ख़त्म होने वाला है। आप बस इस पोस्ट को पढ़ते रहिय आपको
सब कुछ पता चल जाएगा।
YouTube Shorts क्या है ?
image source – blog.youtube
YouTube Shorts एक Video making platform है, जिसमे आप 15 सेकंड से लेकर 60 सेकंड तक के वीडियो बना कर Upload kar सकते है। इसमें आपको बहुत से Transition, Effect, sound आदि मिलते है जिसकी मदद से आप lip-syncing वाले वीडियो बना सकते है और upload कर सकते है।
यही same Service हाल ही में Instagram ने भी launch की था जिसका नाम Reels रखा गया था जिसमे आप short video बना सकते है। YouTube Shorts पर YouTube ने अभी इतना कहा है कि आने वाले कुछ समय में हम इसमें बहुत से नय feature भी add करेंगे।
लेकिन YouTube Shorts पर बहुत से experts का ये भी मानना है कि अभी जो भी इस तरह के app मार्केट में available हैं उनको बहुत बड़ी टक्कर मिलने वाली है।
YouTube Shorts कब रिलीज़ होगा ?
आपको बता दें कि गूगल ने इस साल जनवरी में ही बताया था कि हम short video making app लाने
वाले है जो tik tok को सीधे टक्कर देगा फिर जून महीने में
पूरी तरह Decide हो गया कि इसका नाम YouTube Shorts होगा, जब से ही लोग बहुत बेसब्री से इसका
इंतजार कर रहा है।
YouTube Shorts को 15 सितंबर 2020 को सबसे पहले भारत में रिलीज कर दिया गया है, बता दें कि यह
फीचर अभी सिर्फ Android के beta version के लिए available हुआ है जो बहुत कम लोगों को मिला है।
इसके बाद YouTube Shorts IOS device के लिए भी Available हो जाएगा लेकिन अभी इसमें कुछ वक़्त
लगेगा क्यूंकि गूगल ने कहा है कि हम अभी इसकी testing पर काम का रहे है, धीरे धीरे यह feature सभी
फोन और सबके लिए available हो जाएगा।
Tik Tok vs YouTube Shorts
चाइनीज Social Media App Tik Tok को 2016 में launch किया गया था इसके बाद इसकी Popularity
बढ़ती चली गई और 2018 में यह app world wide trend करने लगा था। Tik Tok में लोग अपने वीडियो
रिकॉर्ड करते थे और lip-syncing तथा ड्रामा किया करते थे।
Sensor Tower की रिपोर्ट के मताबिक़ Tik Tok के हाल ही में 1 billion Download हुए हैं, और 2018 में
ही Tik Tok के 663 million install हुए थे यहां पर आप खुद सोच सकते हो कि tik tok कितनी
स्पीड से grow हुआ है जो बाकी app इतने सालों में नहीं हो पाए।
पिछले साल 2019 में facebook को 711 million बार install किया गया और 444 million बार
Instagram को जो tik tok के मुकाबले बहुत कम है।
हालांकि tik tok एक Chinese app है और इस पर डेटा Privacy को लेकर कई आरोप लगते रहते है, इस
app पर कई प्रकार की धार्मिक भावनाओं को ढेस पहुंचाने के आरोप भी लगते है और कुछ लोग महज कुछ
like पाने के लिए अपनी जान से भी खेल जाते है जिसमे उनकी मौत भी हो जाती है।
जुलाई में ही सरकार ने Tik Tok सहित 59 चाइनीज app को बंद कर दिया है तब से भी YouTube Shorts
का लोग इंतज़ार कर रहे है क्यूंकि ये खुद YouTube का है जिसमे किसी को कोई खतरा नहीं होगा।
YouTube Shorts डाउनलोड कैसे करे ?
बहुत से लोग ये सोच रहे है की हमे YouTube Shorts के लिए अलग से app download करना होगा लेकिन मैं आपको बता दू ऐसा कुछ नहीं करना है।
YouTube Shorts Feature पाने के लिए आपको सिर्फ अपने YouTube app को update करना है, और आपको यह फीचर मिल जाएंगे, हालांकि यह अभी सिर्फ beta version के लिए आया है लेकिन कुछ वक़्त में सबके लिए live हो जाएगा।
दूसरों के द्वारा बनाई गई video को आप सीधे YouTube के Home Page पर देख पाएंगे जिसका नाम Shorts Shelf होगा। इसमें आपको बहुत बड़ी music Library मिलेगी जिसकी मदद से आप video बना या फिर रिकॉर्ड कर पाएंगे।
निष्कर्ष
दोस्तों मैंने आपको आज बताया कि YouTube Shorts क्या है ? और कब रिलीज़ होगा ? हम हमेशा यहीं कोशिश करते है कि आपको आपके सारे सवालों के जवाब एक ही पोस्ट में मिल जाए ताकि आपको यहां से वहां भटकना न पड़े।
मुझे पूरी उम्मीद है अब आपको समझ आ गया होगा की YouTube Shorts क्या है ? अगर अभी भी आपका कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कॉमेंट बॉक्स में बता सकते है हमें आपकी मदद करके अच्छा लगेगा।
अंत में कहना चाहूंगा कि पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।