हेल्लो दोस्तो आज आपको बताना वाला है कि इन गलतियों से मदरबोर्ड खराब हो सकता है,
इसलिए आज आपको इस पोस्ट को बहुत बारीकी से समझना चाहिए। अगर प्रोसेसर कंप्यूटर का दिमाग है तो मदरबोर्ड कंप्यूटर का दिल है, इसलिए
दोनों का स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है।
अगर आपके कंप्यूटर के मदरबोर्ड में प्रॉब्लम है तो किसी एक पार्ट को बदलने से कुछ नहीं होगा,
मदरबोर्ड को इस तरह डिजाइन किया जाता है कि वो दिन भर काम कर सके, और ऐसे में कंप्यूटर
खराब हो जाता है तो बहुत दिक्कत होने लगती है इसलिए आपको आज जांच लेना चाहिए कि
मदरबोर्ड सही चल रहा है या नहीं।
इसलिए आज हम आपको कुछ मिस्टेक के बारे में बताएंगे जिससे कंप्यूटर का मदरबोर्ड खराब भी हो सकता है।
• मोबाइल से अच्छी फोटो कैसे लेते है? 5 टिप्स अच्छी फोटो लेने के लिए।
शॉर्ट सर्किट
यह दिक्कत अक्सर डेस्कटॉप कंप्यूटर में ज्यादा देखने को मिलती है लेकिन अब लैपटॉप में भी यही
दिक्कत होने लगी है, अगर आप अपना कंप्यूटर खुद असेंबल करते हो या कहीं से करवाते हो तब
भी शॉर्ट सर्किट के चांस होते है, यह प्रॉबलम तब ज्यादा हो जाती है जब उसके वायर अच्छे से फिट नहीं होते।
मदरबोर्ड में इलेक्ट्रिसिटी होती है तथा यह दूसरे कंपोनेंट तक भी जाती है इसलिए यह किसी भी
मेटल के संपर्क में नहीं आनी चाहिए, जैसे कभी कभी कोई वायर सीपीयू के बॉक्स से टच होने
लगती है जिससे शॉर्ट सर्किट हो जाता है।
सीपीयू का कूलर अगर लूज फिट है तब भी यह मदरबोर्ड को खराब कर सकता है इसलिए कोई
केबल लूज तो नहीं है इसका ख्याल जरूर रखें। ध्यान देने वाली बात ये है कि मदरबोर्ड में सारे स्क्रू
टाइट तथा अच्छे से कसे होने चाहिए अगर लूज है तो यह शॉर्ट सर्किट कर सकता है।
संझेप में बोले तो सारे कंपोनेंट सही से लगे होने चाहिए तथा कोई भी वायर किसी से शॉर्ट सर्किट
नहीं करना चाहिए इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए।
पॉवर सप्लाई
कंप्यूटर के लिए एक सही पॉवर सप्लाई होना बहुत जरूरी होता है क्यूंकि यह सीधे मदरबोर्ड से जुड़ा हुआ रहता है इसलिए अगर जितनी हैवी पॉवर मदरबोर्ड को चाहिए उतनी पॉवर नहीं मिली तो कंप्यूटर का मदरबोर्ड फैल हो सकता है।
आपके देखा होगा कभी कभी वोल्टेज अचानक बढ़ जाता है जिससे कंप्यूटर पर ज्यादा प्रैशर बढ़ने लगता है तथा यह कंप्यूटर के लिए बेहद हानिकारक है इसलिए इसमें एक अच्छा पॉवर सप्लाई लगाना बहुत जरूरी है। बहुत से ऐसे डिवाइस होते है जो बहुत ज्यादा पॉवर लेते है इसलिए कोई भी नया पॉवर सप्लाई लेते वक्त इसका खास ध्यान रखे।
ज्यादातर मदरबोर्ड इलेक्ट्रिसिटी फ्लक्ट्यूएशन को झेल लेते क्यूंकि उनमें अच्छा पीएसयू लगा होता है(पॉवर सप्लाई) इसलिए आप भी अच्छा लगाने कि कोशिश करें।
वेंटिलेशन आउटलेट को साफ रखें
देखिए कंप्यूटर को चलने के लिए इलेक्ट्रिसिटी चाहिए होती है लेकिन यह किसी भी मेटल कि
सबसे बड़ी दुश्मन होती है। और कंप्यूटर के कंपोनेंट को ठंडा रहने की जरूरत होती है अच्छे से काम
करने के लिए, लेकिन यह खुद में ही बहुत हीट प्रोड्यूस करते है और यही हीट कंप्यूटर के लिए खराब होती है।
यह हीट सीपीयू में डस्ट जमा होने से भी हो सकती है जिससे मदरबोर्ड पर भी असर पड़ सकता है।
अगर आपका लैपटॉप डेली काम करते वक्त गर्म होता है तो ऐसे में आपको वेंटिलेशन आउटलेट को
साफ करने कि आवश्यकता है। इसलिए कंप्यूटर में कूलिंग फैन लगाए जाते है ताकि मदरबोर्ड को ठंडा रखा जा सके।
अगर सन्झेप में कहें तो सीपीयू कैबिनेट को ओपन करके उसको देखना चाहिए कि कहीं इसमें डस्ट या
कोई वायर लूज तो नहीं हो रही है यह जांचने से भविष्य में आने वाली दिक्कत दूर हो जाएगी।
इसलिए कोशिश करें कि सीपीयू को अंदर से तथा इसके सारे कंपोनेंट साफ को साफ रखें।
क्या मेरा मदरबोर्ड डेमेज है ?
अगर आपको टेक्निकल चीजों का इतना नॉलेज नहीं है तो यह पता लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता
है कि मदरबोर्ड में कौन सा पार्ट्स खराब है, अगर आपका कंप्यूटर चालू नहीं होता तो इसे हम समझ
लेते है लेकिन मदरबोर्ड को समझना हमसे नहीं हो पाता।
इसलिए आज मैं आपको बताऊंगा की आप खुद कैसे चैक कर सकते है की मेरा मदरबोर्ड कहीं से
डेमेज तो नहीं है।
1. पीएसयू को चालू करें तथा मदरबोर्ड की ग्रीन लाइट को देखें अगर ग्रीन लाइट नहीं आती इसका
मतलब मदरबोर्ड में या फिर पीएसयू में दिक्कत हो सकती है। दूसरे पीएसयू से कनेक्ट करके इसे आप
फिर से चैक कर सकते है।
2. अगर ग्रीन लाइट आ जाती है तो इसके कंपोनेंट चैक करें जैसे सीपीयू तथा रैम को देखे और सिस्टम
को बूट करके देखे कि सही से चालू हो रहा है या नहीं।
3. अगर बूट नहीं हो रहा तो उसकी सीएमओएस बैटरी को देखे।
अगर आपके मदरबोर्ड में दिक्कत पता चल जाती है तो मेरी यही सलाह रहेगी कि आप इसे खुद रिपेयर
करने कि वाजय नया मदरबोर्ड खरीद लें वही बेहतर ऑप्शन है क्यूंकि एक प्रॉबलम आने के कुछ समय
बाद इसमें कई और दिक्कत आनी शुरू हो जाएगी।
इसलिए कोशिश करें कि इसे रिपेयर नहीं सीधा नया खरीद ले क्यूंकि इसको रिपेयर होने के भी बहुत कम
चांस होते है
निष्कर्ष
दोस्तो आज मैंने आपको इस पोस्ट में बताया कि इन गलतियों से मदरबोर्ड खराब हो सकता है। इसलिए मदरबोर्ड का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। मुझे पूरी उम्मीद है मेरे द्वारा लिखा यह लेख आपको पसंद आया होगा तथा इससे आपको आज कुछ नया सीखने को मिला होगा।
हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि आपको एक दम सटीक जानकारी दे सके ताकि आपको कहीं और न भटकना पड़े, इस पोस्ट को अपने दोस्तो में भी शेयर करे और इसे अंत तक पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।