आज का विषय:- Motherboard क्या होता है?
दोस्तों अगर आपके कंप्यूटर इस्तेमाल किया है तो आपने Motherboard (मदरबोर्ड) के बारे में जरूर सुना होगा,
लेकिन ऐसे में क्या आपको पता है कि Motherboard क्या होता है?
इसका कंप्यूटर में क्या Use होता है, Basically इसमें जो Components लगे होते है जैसे
हार्ड डिस्क, RAM CPU, MOUSE, KEYBOARD,
PENDRIVE ये सब Motherboard में कहां लगाएं जाते है?
अगर आपको ये सब नहीं पता तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और आपको जवाब मिल जाएंगे।
Motherboard क्या होता है?
चाहिए दोस्तो सबसे पहले हम बात कर लेते है की Motherboard क्या होता है
और फिर मैं आपको बताऊंगा कि आपको कैसे पता चलेगा की कौन से Components कहा लगाने है।
Motherboard कंप्यूटर का सबसे Important हिस्सा होता है, कहां कंप्यूटर के सारे Components
लगाए जाते है(हार्ड डिस्क, RAM CPU, MOUSE, KEYBOARD, PENDRIVE)
ये एक प्रकार का बोर्ड होता है जिसमें सारे जरूरी हिस्से लगे होते है और जिससे हमारा कंप्यूटर चालू और काम कर पता है।
दोस्तों वैसे से कंप्यूटर में बहुत से छोटे छोटे Transister हो या और भी कई Parts लगे होते हैं,
लेकिन सबसे जरूरी हमारा Motherboard होता है। अब बात करते है कि इसमें कौन कौन से Important
Parts लगे होते है।
Motherboard के Parts कौन कौन से है?
Motherboard Kitne Prakar Ke Hote Hai
तो आप फोटो में जो देख रहे है उसे मदरबोर्ड कहते है, अब मैं आपको बताता हूं कौन सी चीज़े कहा लगी होती है।
1. देखिए एक White Color का Square बोर्ड है उसमे हम CPU लगाते है जैसे कि Dual Core हो गया i3 हो गया i5, i7 ये सब इसमें लगाए जाते है।
2. नीचे आपको ग्रीन कलर का पोर्ट दिखाई दे रहा होगा उसमे माउस कनेक्ट किया जाता है।
3. उसके पास में ही आपको पर्पल कलर का पोर्ट दिख रहा होगा जिसमें Keyboard को Add किया जाता है।
4. उसके ठीक पास में ही आपको एक SERIAL PORT(VGA PORT) दिख रहा होगा, अगर आपको अपने मॉनिटर को किसी External मॉनिटर से कनेक्ट करना है ये आप इसकी मदद से कर सकते है, और अगर आपको किसी Projector को लगाना है तो आप इसकी मदद से add कर सकते है।
5. अब आपको ठीक इसके उपर Parallel Port दिख रहा होगा,
अगर आपको कोई प्रिंटर या स्कैनर को Add करना है तो आप यहां से कर सकते है।
6. इसके बाद बहुत ही Important Port आता है जिसका नाम है USB PORT,
इसका तो आप सब लोगों को पता ही होगा अगर आपको कोई भी पेनड्राइव या कुछ भी लगाना है वह बड़े आसानी दे यहां लगा सकते है।
7. इसके बाद आता है LAN CABLE PORT
अगर आपको अपने कंप्यूटर में किसी भी प्रकार का इंटरनेट कनैक्ट करना है तो LAN CABLE PORT के द्वारा कर सकते है।
Motherboard Kitne Prakar Ke Hote Hai
Motherboard Kitne Prakar Ke Hote Hai
8. इसके बाद आपको पास में दिख रहा होगा उसको Audio Port बोलते है,
जिसमे आप माइक, स्पीकर कुछ नहीं लगा सकते है
9. अब आता है बहुत ज़रूर पोर्ट जिससे आपके कंप्यूटर में तारीख़ और समय दिखती है
इसका नाम है CMOS Battery।
10. इसके बाद आता है Floopy
पोर्ट इसका अब ज्यादा उपयोग नहीं होता इसलिए अब ज्यादातर कंप्यूटर में ये पोस्ट
11. इसके बाद PCI Slot आता है जिसमें आप नेटवर्क हार्डवेयर, और साउंड और वीडियो कार्ड लगा सकते है।
12. अगर आप बहुत ज्यादा Heavy Games खेलते है तो आपको बहुत
अच्छा Graphics Card भी चाहिए तो इसमें आप लगा सकते है इसका नाम है AGP PORT।
13. अब आता है Heat Sink अगर आपका कंप्यूटर गरम हो जाता है तो इससे अपने आप कंप्यूटर ठंडा होने लगता है।
14. अब जो आपको दिख रहा है उसको बोलते है RAM SLOT अगर आपको अपने कम्प्यूटर में RAM लगाना है
तो आप इसकी मदद से कर सकते है।
15. अब Last में आपको दिख रहा है उसको बोलते है पॉवर कनेक्टर जो
आपके मदरबोर्ड में पूरी पॉवर आती है वह यही से आती है।
Conclusion:-
तो बस दोस्तो Motherboard Basically इतना ही होता है ये आपको पता होना चाहिए,
मुझे उम्मीद है आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की Motherboard क्या होता है और इसके पोर्ट कौन कौन से होते है।
पोस्ट शेयर करने को नहीं बोलूंगा क्यूंकि आपका फ़र्ज़ बनता है कि आपके भाई या आपकी बहन को ये सब पता होना ही चाहिए।
कुछ सवाल पूछना है तो नीचे कॉमेंट करें या फिर मुझसे बात करनी है तो मुझे Instagtam
पर भी follow कर सकते हो,
(Instagtam.com/Immrahull)
या फिर थोड़ा इंतज़ार कीजिए मिलेंगे अगली पोस्ट में
और पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ❤️😊