Today’s Topic:- i3 Vs i5 Vs i
दोस्तों आप जब भी कंप्यूटर या लैपटॉप लेते है तो आप उसमे Processor
का बहुत ख़ास ध्यान रखते होंगे क्योंकि अगर आपने Processor ही अच्छा नहीं लिया
तो जो आपको Performance चाहिए वह आपको कभी नहीं मिलेगी और आपके सारे पैसे भी बर्बाद हो जाएंगे।
इसलिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदने से पहले Processor
क्या होता है और इसमें i3 और i5 और i7 क्या होता है आपको ज़रूर पता होना चाहिए
फिर इसके भी इनकी अलग अलग Generation होती है ये भी आपको पता होना चाहिए,
अगर आपको ये नहीं पता तो इन सब सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में बहुत आसानी से मिल जाएगा,
लेकिन सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए कि
Processor क्या होता है? क्युकी i3, i5, i7
सब Processor का ही पार्ट होते है।
RAM क्या होती है, कैसे काम करती है।
DDR RAM क्या होती है ?
HHD और SSD मैमोरी क्या होती है, सबसे अच्छी कौन सी होती है?
i3, i5, i7, i9 समझने से पहले आपको समझ लेना चाहिए कि CPU क्या होता है।
CPU क्या होते है ?
बहुत अच्छा होगा की सबसे पहले आप समझ लें कि CPU
क्या होता है, देखिए आज कल कंप्यूटर कि जरूरत सबको होती है चाहे वह छोटा बच्चा ही क्यों ना हो,
आप चाहे Technical Background से आते हो या नहीं इससे फर्क नहीं पड़ता लेकिन आपको आज के टाइम में ये सब पता होना चाहिए,
तो Basically CPU एक टाइप का Processor ही होता है।
बहुत समय तक ये CPU Single Core तक के ही आते थे Personal Computer में।
देखिए इसमें Mainly
3 चीज़ें होती है
*Memory Unit
*Control Unit
*Arithmetic logic Unit
आपके कंप्यूटर में जो भी प्रोग्राम चल रहा है उसका जरूरी है प्रोसेसर के पास जाना, हमारे कंप्यूटर में होती है छोटी छोटी Instructions
जिन्हें हम बोलते है आर्डर, Command या निर्देश और ये कमांड जाते है प्रोसेसर के पास जो Execute(समझने)
के लिए बना होता है।
और ये तीनों (MU, CU, ALU) चीज़े मिलकर बना होता है Processor.
Core क्या होता है ?
अब क्युकी पहले सिंगल Core के कंप्यूटर आते थे तो आप उसमे एक टाइम में एक ही प्रोग्राम में काम कर सकते थे
इसका मतलब अगर आपको एक साथ कई सारे काम करना है तो आपको प्रोसेसर को बढ़ाना होगा,
तो इसके लिए जरूरी है CPU में 2 प्रोसेसर लगाए जाए।
अब एक ही सीपीयू में दो प्रोसेसर लगा दिए ताकि उसकी स्पीड बढ़ जाए और एक साथ कई सारे काम हो जाए,
ऐसा सीपीयू तो बन गया लेकिन अब वह बहुत मेहंगा हो गया तो Intel जैसी कंपनी ने क्या किया,
उन दिनों CPU या दोनों प्रोसेसर को एक सिंगल सीपीयू
या एक सिंगल चिप में डाल दिया, इसका मतलब कि दो प्रोसेसर एक सिंगल चिप में है,
अब इसमें जो दो प्रोसेसर लगे हुए है उन सिंगल सिंगल प्रोसेसर को है Core
कहा जाता है, एक चिप में दोनों प्रोसेसर को डालने से उसकी स्पीड भी बढ़ गई
और उसकी Cost भी कम हो गई। तो यही से आया था word “Core”
अब दो प्रोसेसर एक ही चिप में डालने से क्या होता है कि, जैसे ही आप बहुत सारे प्रोग्राम एक साथ करते हो
या ओपन करते जो तो वो दोनो प्रोसेसर उन कामों को आधा आधा बांट लेते है
जिससे आपका कंप्यूटर हैंग नहीं होता और प्रोग्राम जल्दी खुल जाते है। तो ये तो बात साफ हो गई की आपको ज्यादा से ज्यादा Core
वाला कंप्यूटर लेना चाहिए, लेकिन भाई बजट भी कुछ चीज होती है इसलिए आप इस पोस्ट को पढ़ते रहिए।
एक चीज और परेशान करती होगी वह है Hyperthreading
अब इसको भी सबसे पहले Intel ने है लाया था।
अब Basically Hyperthreading क्या करता है,
Hyperthreading क्या होता है ?
जैसे अभी मैने आपको बताया कि एक सिंगल चिप में दो प्रोसेसर होते है, तो Hyperthreading ने क्या किया कि,
उन दो प्रोसेसर को Physically 4 बना दिया,
मतलब कि वो है तो अभी भी 2 प्रोसेसर लेकिन उन दोनों प्रोसेसर
को दो – दो पार्ट में और बांट दिया तो अब कंप्यूटर उनको 4 प्रोसेसर कि तरह देखता है,
जिससे अब आपके प्रोग्राम 4 प्रोसेसर में बाटेंगे इससे ज्यादा फास्ट हो जाएगा आपका कंप्यूटर,
मतलब कि Hyperthreading से 2 प्रोसेसर में 4 का काम भी हो गया और उसकी Cost
भी उतनी रही। तो Hyperthreading
आपके कंप्यूटर के लिए बहुत अच्छा होता है, तो जब भी कंप्यूटर ले उसमे Hyperthreading जरूर लगवाए।
अब आपको इसके बाद एक और चीज़ परेशान करती है वह है Generation?
Generation Of Processor:-
दोस्तों जब भी हम नया Desktop लेते है तो उसमे हमें देखने को मिलता है किसी में i3 है किसी में i5 है और किसी में i7 है
फिर बात करते है किसी में 4th Generation है तो किसी में 5th Generation
है तो किसी में6th, तो ये सब होता क्या है ये बाते आपको बहुत कंफ्यूज करती होगी।
सबसे पहले हम बात करते है Generation की तो intel
हर साल नई Generation लॉन्च करता है अपने Processor की, और Generation
का मतलब है कि वो जो टेक्नीक इस्तेमाल कर रहे है Processor को बनाने में वह कितनी अच्छी है और कितनी छोटी है।
एक नॉर्मल प्रोसेसर में करोड़ों अरबों छोटे छोटे Transister लगे होते है।
तो ट्रांजिस्टर का size कितना छोटा है Intel हर साल यहीं बताता है,
क्युकी जितना छोटा ट्रांजिस्टर होगा उसकी स्पीड उसकी तेज होगी, वह काम बैटरी Consume करेगा।
अभी जो Intel use करता है वह है 7 नैनो मीटर(NM)
मतलब कि ये ट्रांजिस्टर इतने छोटे होते है कि आप अपनी नंगी आंखों से इसे देख भी नहीं पाओगे इतने छोटे होते है।
कुछ साल पहले ये 20(NM) थी, उसके कुछ साल पहले 28NM थी, 40NM, 100NM भी थी।
तो 15-20
सालों में हर साल छोटा करते करते आज के टाइम में इंटेल 14NM छोटे Transister बनाता है और अंत में आपको बहुत अच्छा Processor देखने को मिलता है।
अगर मैं आपसे बात करू कि 4th
या 5th Generation अच्छी है तो बिल्कुल इसमें कोई शक वाली बात नहीं है, जो लेटेस्ट Generation
होगी वह पहले वाले से अच्छी होगी, ज्यादा फास्ट चलेगी कम पॉवर Consume करेगी।
तो अगर आपको अच्छी बैटरी लाइफ चाहिए ख़ास कर लैपटॉप के लिए तो यहीं कोशिश कीजिए कि ज्यादा से ज्यादा Generation वाला लैपटॉप या कंप्यूटर लो।
i3 Vs i5 Vs i7, i9:-
i3, i5, i7, i9 ये ज्यादा कुछ भी नहीं है बस ये प्रोसेसर कि Generation है
जितनी नई Generation उतना अच्छा Processor
बस इतना ही है समझने के लिए इसमें।
अच्छा अगर अब आप जाते है कहीं कंप्यूटर या लैपटॉप लेने जाते है तो आप ये मत सोचना कि हम तो i5
ले लेते है और हमको उसमे 4 Core
मिल जाएंगे और हमारा प्रोसेसर फास्ट चलेगा।
ऐसा कुछ नहीं होता।
आप कंप्यूटर या लैपटॉप लेने जाते है तो उनसे जरूर पूछिए कि इसमें कौन सा प्रोसेसर है
सामने वाला बहुत खुशी खुशी आपको बताएगा कि इसमें i5, या i7 या i9 है लेकिन आप बात यही पर ख़त्म मत करना,
उससे ये पूछना कि i5 लेना है तो इसमें कितने Core Available (उपलब्ध) है जैसे
i3 में 2-4 हो सकते है।
i5 में 2-6 हो सकते है।
i7 में 2-8 हो सकते है।
और साथ में ये भी पूछ लीजिए कि Hyperthreading
दे रहे है या नहीं, क्युकी ये तो चाहिए ही चाहिए क्योंकि ये कम Cost में डबल काम करके देता है।
आपको कौन सा Processor लेना चाहिए ?
देखिए इतना सब बताने के बाद भी कुछ दोस्त है जो अब भी Confuse
है कि आखिर हमें कौन सा कंप्यूटर और उसके कौन सा प्रोसेसर लेना चाहिए। देखिए अगर आप सिम्पल YouTube
पर वीडियो देखने वाले है, इंटरनेट चलाने वाले है या कोई छोटा मोटा काम करने वाले है तो आपके लिए i3 बहुत ज्यादा ठीक रहेगा,
अब देखिए बहुत से स्टूडेंट भी है जिन्हें अपने कॉलेज या स्कूल का वर्क करना होता है या फिर जो Coding
वगेरह करते है तो उसमे काफी Heavy
Frameworks Aate hai
तो मेरी सलाह है कि आप कम से कम i5
तो जरूर लीजिए और अगर आपके पास खूब सारा पैसा है तो फिर कि बात नहीं जितना चाहिए उतना ले लीजिए।
i3 Vs i5
अब बात करते है जो बहुत ज्यादा Games के शौकीन है या जो बहुत Heavy Games
खेलते है और आप नहीं चाहते कि कहीं भी गेम हैंग हो और उसका Responce Rate भी बहुत अच्छा हो
तो ऐसे में आपको i7 लेना चाहिए, देखिए मैं यहां आपको बता दू कि i7 Processor सबके लिए नहीं है
कहने का मतलब ये है कि इसमें बहुत ज्यादा Heavy
काम होते है, तो आप अगर सिम्पल काम करते है तो उसमे पैसे मत बिगाड़ना।
मार्केट में तो i9 और i10 तक के प्रोसेसर भी आ चुके है जिनमे 16 Core तक होते है
अब आप खुद सोच लीजिए कि वह कितने ज्यादा Heavy काम के लिए बने है।
i3 Vs i5
Conclusion:-
पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ❤️
अगर आपको इस पोस्ट से कुछ भी सीखने को मिला है तो इस पोस्ट को जरूर अपने दोस्तो और फैमिली को Share
करे ताकि उन्हें भी पता चले की i3, i5, i7, i9,
क्या होता है केसे काम करता है।
और अगर आपको कुछ भी सवाल करना है तो कॉमेंट कर सकते हो और अगर मुझ से बात करना है
तो मुझे Message कीजिए Instagram पर (Instagtam.com/Immrahull)
i3 Vs i5
या फिर थोड़ा सा इंतजार कीजिए मिलेंगे अगली पोस्ट में
बहुत बहुत धन्यवाद आपका ❤️❤️